कानपुर देहात

शिक्षकों के नवाचारों ने शिक्षा क्षेत्र में पैदा की नई उम्मीदें

कस्बा के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, पुखरायां, कानपुर देहात में जनपद स्तरीय नवाचार मेला तथा नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों में से सर्वश्रेष्ठ 04 शिक्षकों के नवाचार एवं बेस्ट प्रैक्टिसेस को चयनित किया गया।

Story Highlights
  • जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित नवाचार मेला
  • प्रतिभागियों में से सर्वश्रेष्ठ 04 शिक्षकों के नवाचार एवं बेस्ट प्रैक्टिसेस को चयनित किया गया।

पुखरायां। कस्बा के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, पुखरायां, कानपुर देहात में जनपद स्तरीय नवाचार मेला तथा नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों में से सर्वश्रेष्ठ 04 शिक्षकों के नवाचार एवं बेस्ट प्रैक्टिसेस को चयनित किया गया।

कार्यक्रम में जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत उन सभी शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था जो नवाचार और बेस्ट प्रैक्टिसेस पर कार्य कर रहे थे साथ ही जनपद के माध्यमिक शिक्षा विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त एसआरजी एवं प्रत्येक विकासखंड से एक एआरपी को भी आमंत्रित किया गया था।

कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी ने अपने-अपने प्रोजेक्ट पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किए। प्रस्तुतीकरण के आधार पर ही निर्णायक मंडल के डॉ हरीश कुमार सिंह प्राचार्य राम स्वरूप ग्रामोद्योग महाविद्यालय पुखरायां, अखिलेश द्विवेदी प्रधानाचार्य राम स्वरूप ग्रामोद्योग इण्टर कॉलेज पुखरायां एवं ऋचा शुक्ला सहायक अध्यापिका राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज पुखरायां के द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियों का चयन किया गया एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

अंतिम परिणाम में प्रदीप कुमार यादव एसआरजी माध्यमिक, संत कुमार दीक्षित एसआरजी बेसिक, अजय कुमार गुप्ता एसआरजी बेसिक, अखिलेश कुमार यादव एआरपी को चयनित किया गया। कार्यक्रम में डॉ प्राची शर्मा, डॉ जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी, अरूण कुमार, अनंत त्रिवेदी,  विवेक बाजपेई व अन्य मौजूद रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button