कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

पुखरायां में इग्नू का नया सत्र: जनवरी 2025 में प्रवेश शुरू, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को मिल रही है छूट

रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय, पुखरायां में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के अध्ययन केंद्र में जनवरी 2025 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।

पुखरायां, कानपुर देहात: रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय, पुखरायां में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के अध्ययन केंद्र में जनवरी 2025 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।

केंद्र के समन्वयक, डॉ. पर्वत सिंह ने बताया कि इस सत्र में स्नातक स्तर पर अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षण शुल्क में विशेष छूट दी जा रही है। यह निर्णय उन छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हैं।

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक, डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने एक ईमेल के माध्यम से बताया कि जनवरी 2025 सत्र में इग्नू ऐसे कई कोर्स चला रहा है जो छात्रों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि इग्नू का लक्ष्य उन सभी परिवारों को उच्च शिक्षा से जोड़ना है जो अन्य विश्वविद्यालयों में प्रवेश नहीं ले पाते हैं। इग्नू अपने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण पाठ्यक्रम के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से घर बैठे शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है।

महाविद्यालय में उपलब्ध कोर्स:

  • स्नातक स्तर: बीए और बीकॉम
  • परास्नातक स्तर: अर्थशास्त्र, हिंदी, समाजशास्त्र, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान
  • अन्य: विभिन्न डिप्लोमा और प्रमाण पत्र कोर्स

इग्नू न केवल आधुनिक वैज्ञानिक शिक्षा बल्कि वैदिक और पारंपरिक शिक्षा से संबंधित कोर्स भी प्रदान करता है।

प्रवेश प्रक्रिया:

छात्र इग्नू के समर्थ पोर्टल के माध्यम से घर बैठे या महाविद्यालय के अध्ययन केंद्र में आकर किसी भी कार्य दिवस में प्रवेश ले सकते हैं।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button