शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे जिला बार अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव
गुजरात के पोरबंदर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए डिप्टी कमांडेंट सुधीर कुमार यादव के पैतृक गांव शिवली में जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने शनिवार को पहुंचकर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

- शिवली के शहीद जवान को जिला बार एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि
- शहीद को नमन करने पहुंचे अधिवक्ता
- शहीद की पत्नी जज आवृत्ति ने कहा पति की याद में बने शहीद स्मारक
शिवली: गुजरात के पोरबंदर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए डिप्टी कमांडेंट सुधीर कुमार यादव के पैतृक गांव शिवली में जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने शनिवार को पहुंचकर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
शहीद के गांव हरिकिशनपुर पहुंचकर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, मैथा लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष भूपेंद्र यादव सहित अन्य अधिवक्ताओं ने शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
शहीद के पिता नवाब सिंह, जज पत्नी आवृत्ति, माता राजमणि और बड़े भाई धर्मेंद्र यादव से मिलकर अधिवक्ताओं ने शहीद जवान के जीवन पर चर्चा की और उनके बलिदान को नमन किया। जज पत्नी आवृत्ति ने भावुक होते हुए कहा कि वह चाहती हैं कि गांव में शहीद के नाम पर एक स्मारक बनाया जाए ताकि उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जा सके।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के कार्यकाल में शहीद जवानों के परिजनों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई थीं, जिससे शहीद परिवारों को सम्मानजनक जीवन मिल सके।
शहीद जवान के बारे में:
- नाम: सुधीर कुमार यादव
- पद: डिप्टी कमांडेंट
- शहादत: गुजरात के पोरबंदर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में
- पैतृक गांव: हरिकिशनपुर, शिवली, कानपुर देहात
श्रद्धांजलि देने वालों में शामिल: इस भावनात्मक अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश चंद सेंगर, राजेश यादव सरस, पूर्व प्रधान बलवान सिंह यादव, धर्मेंद्र सिंह यादव, जितेंद्र सविता, महेंद्र सिंह यादव, राघवेंद्र सिंह उर्फ जीतू, अनुराग स्वर्णकार, राहुल यादव, सुलेखा यादव, अनिरुद्ध यादव, कुलदीप यादव और दीक्षा यादव समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.