कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

सर्दी में गर्मजोशी का एहसास, पुखरायां में खिचड़ी भंडारे ने बांटे प्यार के पल

पुखरायां के क्रय विक्रय केंद्र के समीप स्थित राम शिव गेस्ट हाउस के बाहर एक विशेष आयोजन के अंतर्गत लगभग पांच क्विंटल खिचड़ी का वितरण किया गया।

Story Highlights
  • राम शिव गेस्ट हाउस ने किया खिचड़ी वितरण, क्षेत्रवासियों ने जताई खुशी
  • सुरेंद्र दीक्षित ने इस अवसर पर कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें समाज की सेवा करने का मौका मिला।

सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: पुखरायां के क्रय विक्रय केंद्र के समीप स्थित राम शिव गेस्ट हाउस के बाहर एक विशेष आयोजन के अंतर्गत लगभग पांच क्विंटल खिचड़ी का वितरण किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व सुरेंद्र दीक्षित, जो राम शिव गेस्ट हाउस के डाइरेक्टर हैं, ने किया। खिचड़ी को गरमागरम रायता और अचार के साथ वितरण किया गया, जिससे उपस्थित लोगों को सर्द मौसम में स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद रहे। मनीष गुप्ता, सभासद, ने आयोजन की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। आशुतोष कुलश्रेष्ठ, जो आर्यन कंप्यूटर सत्यम के संचालक हैं, ने इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई। इसके अतिरिक्त सलीम, निसार, राजेंद्र गुप्ता (हलवाई), नीतू टेंट, दिनेश दीक्षित और राजन गुप्ता जैसे प्रमुख व्यक्तियों ने भी आयोजन में सहयोग प्रदान किया।

सुरेंद्र दीक्षित ने इस अवसर पर कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें समाज की सेवा करने का मौका मिला। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में सामूहिकता और सहयोग की भावना प्रबल होती है।

इस आयोजन को सफल बनाने में सभी उपस्थित लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उपस्थित लोगों ने इस आयोजन की प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों के आयोजन की अपेक्षा जताई।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button