कानपुर देहात में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की टक्कर में छात्र की मौत, दो घायल
कानपुर देहात के रनियां थाना क्षेत्र के भुजपुरा के मजरा हुलासी पुरवा गांव में शनिवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

- रनियां थाना क्षेत्र के किशरवाल के पास हुआ हादसा, एक की हालत गंभीर
कानपुर देहात के रनियां थाना क्षेत्र के भुजपुरा के मजरा हुलासी पुरवा गांव में शनिवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हुलसी पुरवा गांव निवासी 20 वर्षीय अमित पुत्र शिवशंकर गांव के ही रहने वाले कौशलेंद्र पुत्र बलराम के साथ बाइक से रनियां की ओर जा रहे थे। तभी किशरवल गांव के पास रनियां से परसौली की ओर जा रही दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर भुजपुरा निवासी बृजमोहन 28 वर्ष पुत्र स्व दुर्गा दीन सवार थे, जो कानपुर नगर से काम करके वापस घर लौट रहे थे।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया। अन्य दोनों घायलों का इलाज अकबरपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
मृतक अमित रनियां स्थित एक महाविद्यालय में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा था। गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के लिए फूल माला लेने वह कौशलेंद्र के साथ रनिया जा रहा था। अमित की दो बड़ी बहनें हैं, जिनमें से एक बहन की शादी 20 फरवरी को होनी है। घर में शादी की तैयारियां चल रही हैं और अमित की मौत से परिवार में मातम छा गया है।
इंस्पेक्टर रनियां मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.