कानपुर देहात में खेत में मिला महिला का शव,परिजनों में मचा कोहराम रात में घर से निकली थी सुबह मिला शव
कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर निटर्रा गांव के पास रविवार को खेत में एक महिला का शव मिला है।मृतका की पहचान ममता देवी 45 वर्ष के रूप में हुई है।

- पुलिस जांच में जुटी
कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर निटर्रा गांव के पास रविवार को खेत में एक महिला का शव मिला है।मृतका की पहचान ममता देवी 45 वर्ष के रूप में हुई है।
वह शनिवार रात करीब 12 बजे बगैर किसी को बताए घर से निकल गई थी।रविवार को गांव के बाहर रामकुमार निषाद ने खेत में महिला का शव मिला।घटना की जानकारी मिलते ही परिजन तथा ग्रामीणों की भींड मौके पर जमा हो गई।सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी देवेंद्र सिंह,थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए।फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कराए गए।
मृतका के पति का नाम दशरथ है।उनकी चार बेटियां दीक्षा,प्रेमलता,आकांक्षा,लक्ष्मी और दो बेटे गुलशन व सर्वेश हैं।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.