सीबीएसई बोर्ड में वैष्णवी ने लहराया परचम, किसान की बेटी ने 93% अंक पाकर किया क्षेत्र का गौरव!
सीबीएससी बोर्ड का रिजल्ट घोषित हुआ बच्चों के चेहरे खिल उठे अच्छे मार्क्स आने पर खुशी से झूम उठे, बच्चों की मेहनत रंग लाई एक साधारण किसान संजय कुमार मिश्रा निवासी नदिहा बुजुर्ग बिल्हौर तहसील निवासी जिनकी बेटी वैष्णवी मिश्रा बेटू नें 93 % प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने गांव तहसील क्षेत्र जिले का नाम रोशन कर दिखाया

कानपुर महानगर। सीबीएससी बोर्ड का रिजल्ट घोषित हुआ बच्चों के चेहरे खिल उठे अच्छे मार्क्स आने पर खुशी से झूम उठे, बच्चों की मेहनत रंग लाई एक साधारण किसान संजय कुमार मिश्रा निवासी नदिहा बुजुर्ग बिल्हौर तहसील निवासी जिनकी बेटी वैष्णवी मिश्रा बेटू नें 93 % प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने गांव तहसील क्षेत्र जिले का नाम रोशन कर दिखाया किसी ने क्या खूब लाइन लिखी है बेटियां किसी से काम नहीं है जैसे ही 93 % नंबर से पास होने की सूचना वैष्णवी मिश्रा बेटू के घर वालों को प्राप्त हुई सभी की आँखे भर आई साधारण किसान संजय कुमार मिश्रा नें बिटिया की कामयाबी की ख़ुशी में रोने लगे व वैष्णवी मिश्रा बेटू की माँ जो की साधारण ग्रहणी है उनके आंसू रुकने क़ो नाम नहीं ले रहे थे वैष्णवी मिश्रा बेटू कानपुर नगर स्थित जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की दसवीं क्लास की छात्रा हैं वैष्णवी मिश्रा बेटू ने बताया कि इतने अच्छे नंबर लाने में सबसे बड़ा योगदान माता-पिता गुरु का है और उन्हीं को पूरा श्रेय हैं वैष्णवी मिश्रा बेटू ने बताया कि उनके बड़े भईया पं० उत्तम शुक्ला का कहना हैं कि भईया कहते हैं कि मेरी बेटू बड़ी होकर आईपीएस या आईएएस बनेगी बेटू कहती हैं कि मैं अपने भईया का और माँ बाप घर का नाम रोशन करुँगी अभी तो यह एक छोटा सा एग्जाम था अभी बहुत बड़े-बड़े एग्जाम क्लियर करने हैं उसके लिए दिन-रात मेहनत करुँगी और अपने गांव क्षेत्र जिले का नाम रोशन करूंगी घर के सभी सदस्यों ने मुंह मीठा करवा कर बधाई शुभकामनाएं दीं अच्छे नंबर से पास होने के उपरांत क्षेत्र के कई मंदिर में दर्शन पूजन किए
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.