कानपुर देहात में युवकों ने फॉर्म भरने का झांसा देकर बुजुर्ग किसान से की 90 हजार की ठगी
कानपुर देहात के रसूलाबाद के बड़ौदा ग्रामीण बैंक में एक बुजुर्ग किसान के साथ 90 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।बहादुरपुर निवासी सूरज बली अपनी बेटी साधना के साथ बैंक में पैसे जमा करने गए थे।बैंक में मौजूद दो युवकों ने फॉर्म भरने में मदद का झांसा दिया

- आरोपी कागज के टुकड़े देकर फरार
- पुलिस बोली जल्द होगा खुलासा
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद के बड़ौदा ग्रामीण बैंक में एक बुजुर्ग किसान के साथ 90 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।बहादुरपुर निवासी सूरज बली अपनी बेटी साधना के साथ बैंक में पैसे जमा करने गए थे।बैंक में मौजूद दो युवकों ने फॉर्म भरने में मदद का झांसा दिया।साधना के अनपढ़ होने का फायदा उठाते हुए एक युवक ने फॉर्म भरने की बात कही।जब साधना पैन कार्ड की फोटो कॉपी करवाने बैंक के सामने दुकान पर गई,तब दोनों युवक वहां पहुंच गए।युवकों ने पैसा जमा करवाने के नाम पर अतिरिक्त खर्चा देने का लालच दिया।उन्होंने साधना को रुमाल के नोटों का बंडल थमाकर 90 हजार रुपए ले लिए।बैंक के अंदर जाकर जब रुमाल खोला तो ऊपर सिर्फ 500 का नोट और अंदर नीचे कागजों की गड्डी थी।घटना के बाद दोनों युवक वहां से गायब हो गए।पीड़िता ने घटना की जानकारी बैंक मैनेजर को दी।घटना की जानकारी होने पर बैंक मैनेजर ने पीड़िता को सीसीटीवी फुटेज दिखाए।जिसमें पीड़िता ने दोनों युवकों को पहचान लिया।उसके बाद बैंक मैनेजर ने पीड़िता से पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही।तब पीड़िता ने अपने पिता के साथ थाने पहुंचकर आरोपी युवकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तथा उनके विरुद्ध कार्यवाही करने की बात कही।पीड़ित किसान सूरजबली ने बताया कि उसने गांव में 10 बिस्वा जमीन बेची थी।वह 90000 रुपए लेकर बैंक में अपने खाते में जमा करने आया था।शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने बैंक जाकर गहनता से सीसीटीवी कैमरे खंगाले।रसूलाबाद कोतवाल हरमीत सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।जल्द खुलासा कर लिया जाएगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.