अकोढ़ी गांव में रक्षाबंधन के मौके पर तीन दिवसीय दंगल और मेले की तैयारियां पूरी
रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में भोगनीपुर तहसील के अकोढ़ी गांव में हर साल की तरह इस बार भी तीन दिवसीय दंगल और चार दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को ग्राम प्रधान मोहम्मद नफीस ने तैयारियों का जायजा लिया, जो अब पूरी हो चुकी हैं।

- रविवार से होगा मेले का आगाज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
- ग्राम प्रधान मोहम्मद नफीस ने तैयारियों का जायजा लिया
- नामी पहलवान दिखाएंगे करतब
पुखरायां: रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में भोगनीपुर तहसील के अकोढ़ी गांव में हर साल की तरह इस बार भी तीन दिवसीय दंगल और चार दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को ग्राम प्रधान मोहम्मद नफीस ने तैयारियों का जायजा लिया, जो अब पूरी हो चुकी हैं।
ग्राम प्रधान मोहम्मद नफीस ने बताया कि यह एक प्राचीन परंपरा है, जिसके तहत हर साल यह आयोजन किया जाता है। मेले का शुभारंभ रविवार को होगा, जिसके बाद तीन दिनों तक दंगल चलेगा। इस दंगल में दूर-दराज के प्रसिद्ध पहलवान हिस्सा लेंगे और अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन करेंगे।
यह मेला सिर्फ दंगल तक सीमित नहीं है। इसमें खरीदारी और मनोरंजन के भी भरपूर मौके मिलेंगे। महिलाएं और युवतियां अपनी गृहस्थी और सौंदर्य प्रसाधन से संबंधित सामान खरीद सकेंगी, जबकि बच्चे झूले और तरह-तरह के पकवानों का आनंद ले पाएंगे।
मेले में आने वालों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी रहेगी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.