माध्यमिक शिक्षक संघ लंबित मांगों को लेकर डीआईओएस कार्यालय पर 30 अगस्त को देगा धरना
उक्त आशय की जानकारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री वी के मिश्रा ने एक लिखित विज्ञप्ति के माध्यम से जारी की है। उन्होंने बताया है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का विशाल धरना एवं प्रदर्शन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर दिनांक 30 अगस्त 2025 को 12:00 बजे से संपन्न होगा ।

सुशील त्रिवेदी, अमन यात्रा: उक्त आशय की जानकारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री वी के मिश्रा ने एक लिखित विज्ञप्ति के माध्यम से जारी की है। उन्होंने बताया है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का विशाल धरना एवं प्रदर्शन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर दिनांक 30 अगस्त 2025 को 12:00 बजे से संपन्न होगा । जिसमें शिक्षकों की लंबित मांगों के समर्थन में 22 सूत्रीय मांग पत्र से सम्बंधित ज्ञापन 3 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर देहात के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रेषित किया जाएगा।
ज्ञापन में पुरानी पेंशन योजना लागू करना,चयन बोर्ड की धारा 21,12 व 18 को पुनः बहाल करना,आफ लाइन स्थानांतरण की सूची जारी करना, निशुल्क चिकित्सा सुविधा लागू करना, सभी तदर्थ शिक्षकों का विनियमितिकरण एवं उनके अवशेष वेतन का शीघ्र भुगतान, वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन भुगतान आदि प्रमुख मांगे हैं। इसके साथ ही साथ कानपुर देहात के शिक्षकों की लंबित मांगों के समर्थन में भी मांग पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रेषित किया जाएगा।
जनपद के सभी सम्मानित प्रधानाचार्यो,शिक्षकों ,शिक्षिका बहनों,जनपदीय कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारीयों एवं संरक्षक मंडल के सभी पदाधिकारीयों से विनम्र अनुरोध है कि धरने में सहभागिता कर शिक्षकों की सेवा सुरक्षा ,सम्मान और अस्मिता की लड़ाई में सहयोग करने की कृपा करें। वी के मिश्रा प्रांतीय मंत्री धीरेंद्र त्रिपाठी मंडलीय मंत्री ,राजेश श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष, आदर्श सचान जिला मंत्री, नंदलाल पाल जिला कोषाध्यक्ष, यादराम वर्मा आय व्यय निरीक्षक एवं समस्त जिला कार्यकारिणी कानपुर देहात आदि रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.