‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान का रनियां में शुभारंभ
राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने किया स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन

कानपुर देहात – ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान के तहत रनिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में एक चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने फीता काटकर किया। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा।
पीएचसी प्रभारी डॉ. विशाल भसीन ने राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला का बुके भेंट कर स्वागत किया। उद्घाटन के बाद, उन्होंने शिविर में लगे विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और डॉक्टरों व फार्मासिस्ट से जानकारी ली। इस दौरान 529 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें मुफ्त दवाइयां दी गईं।
इस स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण लोग पहुंचे, जिन्होंने स्वास्थ्य संबंधी परामर्श और निशुल्क जांच व दवा सेवाओं का लाभ उठाया। निरीक्षण के दौरान, राज्य मंत्री ने दवा के स्टॉक और अस्पताल परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था को भी देखा, जिससे वह काफी संतुष्ट दिखीं।
अपने संबोधन में, राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि हम सभी को मिलकर महिलाओं और बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सर्वे भवंतु सुखिनः’ के संकल्प का जिक्र करते हुए कहा कि यह शिविर समाज के हर वर्ग के लिए उपयोगी साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस तरह के शिविरों से न केवल लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं, बल्कि एक स्वस्थ भारत के निर्माण का संकल्प भी मजबूत हो रहा है।
पीएचसी प्रभारी डॉ. विशाल भसीन ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में कुल 529 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 212 पुरुष और 317 महिलाएं शामिल थीं। इसके अलावा, कुल 117 तरह की जांचें भी की गईं।
इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डीके सिंह, सीएचसी प्रभारी सरवनखेड़ा राकेश यादव, प्रधान संजय पांडेय, महेश, अभिषेक शर्मा, विवेक शर्मा, हरिकेश, अनूप और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.