ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर ठगी, पुलिस की तत्परता से पीड़ित को मिली राहत
ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर हुए साइबर फ्रॉड के मामले में थाना रसूलाबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पीड़ित को उसकी ठगी गई पूरी धनराशि वापस दिलाई

कानपुर देहात।ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर हुए साइबर फ्रॉड के मामले में थाना रसूलाबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पीड़ित को उसकी ठगी गई पूरी धनराशि वापस दिलाई। पुलिस की इस तत्परता की शिकायतकर्ता ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रसूलाबाद क्षेत्र के निवासी श्री जय सरकार पुत्र अमरजीत को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से अधिक मुनाफा कमाने का झांसा दिया। भरोसा कर पीड़ित ने UPI के माध्यम से कुल ₹15,500/- रुपये ट्रांसफर कर दिए। लेन-देन के बाद ठगी का एहसास होने पर उन्होंने तुरंत राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत प्राप्त होने पर थाना रसूलाबाद पुलिस (साइबर सेल हेल्प डेस्क) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए साइबर ठगों के पास फंसी हुई रकम को ट्रेस कर वापस कराने की प्रक्रिया शुरू की। पुलिस के प्रयासों से पीड़ित के खाते में संपूर्ण राशि ₹15,500/- सफलतापूर्वक वापस करा दी गई। शिकायतकर्ता जय सरकार ने धन वापसी पर पुलिस का आभार व्यक्त किया और साइबर हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की।
पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी के साथ भी ऑनलाइन ठगी या बैंक खाते से अनाधिकृत धन निकासी जैसी घटना घटित होती है तो वे तुरंत राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें अथवा वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.