जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याएं हल कराने के लिए बुलाई आपात बैठक
बैठक में संगठन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा के बाद सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

राजेश कटियार, कानपुर देहात। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को हल कराने के उद्देश्य से कंपोजिट विद्यालय बारा अकबरपुर में जिलाध्यक्ष अशोक सिंह राजावत की अध्यक्षता में बैठक बुलाई। बैठक में संगठन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा के बाद सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में सबसे पहले टेट प्रकरण पर विचार हुआ जिसमें तय किया गया कि जनपदीय संगठन प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में संघर्ष व कानूनी लड़ाई में तन-मन-धन से सहयोग करेगा। इसके अलावा जिले में लंबित एरियर, वेतन और जीपीएफ संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए लेखाधिकारी को पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि समय पर समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
करीब 1000 शिक्षकों के चयन वेतनमान लगाने की समस्या को लेकर भी चर्चा हुई। इस संबंध में बीएसए से वार्ता करके ऑनलाइन प्रक्रिया को दुरुस्त कराने का प्रयास किया जाएगा। वहीं खोई हुई सेवा पुस्तिकाओं को पुनः बनाने के लिए बीएसए से निर्देश प्राप्त कर खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से समाधान कराने पर सहमति बनी। बैठक में विकासखंड स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भी संघर्ष का ऐलान किया गया।
बैठक का संचालन महामंत्री राम कुमार कटियार ने किया जबकि कार्यवाही का संचालन जनपदीय कोषाध्यक्ष राहत अली द्वारा किया गया। इस अवसर पर संगठन के मंडलीय संयुक्त मंत्री हंसराज सोनकर, बसंत कटियार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कामता सिंह, उपाध्यक्ष जयपाल सिंह, अनिल प्रजापति, जितेंद्र कुमार पाल, निरुपम तिवारी, पुष्पेन्द्र कुमार (मीडिया प्रभारी), देवेंद्र कर्णधार, रूपा मिश्रा (उपाध्यक्ष) , संयुक्त मंत्री अतुल कुमार पाल, पवन सिंह प्रजापति सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
इसके अतिरिक्त राकेश गौतम (मंत्री मैथा), प्रताप भानु (मंत्री अकबरपुर), हेमंत कुमार (मंत्री संदलपुर), चंदवीर पाल (मंत्री सरवनखेड़ा), विकास सिंघल (अध्यक्ष झींझक), कृष्णपाल यादव (अध्यक्ष अमरौधा), श्याम नारायण (मंत्री अमरौधा), सर्वेश कटियार (अध्यक्ष मलासा), अजीत सिंह (अध्यक्ष राजपुर), अंजनी कटियार (मंत्री राजपुर) समेत बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: अग्निशमन विभाग के दिशा-निर्देश: दुर्गापूजा, दशहरा एवं दीपावली के पंडालों में अग्नि सुरक्षा का विशेष ख्याल रखें
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.