टेट के विरोध में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य कर रहे हैं शिक्षक
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाह्न पर मंगलवार को जिले भर के शिक्षक काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करते नजर आए।

राजेश कटियार, कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षक टीईटी की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग को लेकर बांह पर काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करते हुए अपना विरोध जता रहे है।
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाह्न पर मंगलवार को जिले भर के शिक्षक काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करते नजर आए। संघ के जिलाध्यक्ष एल बी सिंह ने कहा कि जब तक टीईटी अनिवार्यता का आदेश निरस्त नहीं होता विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने परिषदीय स्कूलों में नियुक्त शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य कर दिया है।
कोर्ट के आदेश के मुताबिक जो शिक्षक टीईटी पास नहीं है उन्हें अगले दो वर्षों में टीईटी पास करना है। यह आदेश उन शिक्षकों पर भी लागू है जिनकी भर्ती टीईटी लागू होने से पहले हुई है। शीर्ष अदालत के इस फैसले को लेकर शिक्षक आक्रोशित हैं और वह इसे अव्यावहारिक बता रहे हैं लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
शिक्षक इस आदेश के खिलाफ सरकार से कोर्ट में रिव्यू दाखिल करने तथा इसमें संशोधन कराकर इसे निरस्त किए जाने की मांग कर रहे हैं हालांकि प्रदेश सरकार ने इस फैसले के खिलाफ अपना रिव्यू दाखिल कर दिया है लेकिन शिक्षक इस विषय पर जल्द से जल्द ठोस फैसला चाहते हैं। इसी मांग को लेकर शिक्षक आंदोलन की राह पर हैं। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय के आवाह्न पर शिक्षक सोमवार से लगातार बांह पर काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य कर रहे हैं। मंगलवार को भी शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया और अपना विरोध जताया।
संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब तक टीईटी की अनिवार्यता को खत्म नहीं किया जाता शिक्षक अपनी लड़ाई लड़ते रहेंगे। संगठन के जिला उपाध्यक्ष रामनिवास तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष अजीत कटियार, नौशाद अहमद, रमाशंकर पटेल, काव्य सचान कंपोजिट विद्यालय सिलौला बुजुर्ग, विनोद कटियार, अंजनी कटियार, राम सूरत, अमित यादव कंपोजिट विद्यालय कांधी विकासखंड राजपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय सरैया विकासखंड मैंथा में निशा, अनिल कुमार सिंह, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, अनुपम कटियार, उच्च प्राथमिक विद्यालय कडरी अखिलेश कठेरिया, कंपोजिट विद्यालय रैपालपुर में सुशील गौतम, महेंद्र प्रताप सिंह, अजय सिंह, दीप्ति त्रिपाठी, संतोषी देवी, तारावती, प्राथमिक विद्यालय नाला प्रतापपुर में दिनेश दीक्षित,सुनील, चित्रा श्रीवास्तव, प्राथमिक विद्यालय विक्रमपुर से रामनरेश, संजू सिंह और साधना, एल.बी. सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवंतपुर के संपूर्ण स्टाफ ने विरोध दर्ज कराया। विकासखंड डेरापुर के सुरेश राठौर ब्लॉक मंत्री प्राथमिक विद्यालय विसोहा, आलोक कुमार डी एन सिंह, आशीष राजपूत ब्लॉक अध्यक्ष संदलपुर, अजीत सचान, संजीव कटियार, रजत सचान, दीपक कुमार कंपोजिट विद्यालय फिरोजपुर विकासखंड संदलपुर सहित विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों ने विरोध दर्ज किया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.