झींझक में दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन पर मिला युवक का शव, नींद में ट्रेन से गिरकर हादसे की आशंका
परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस जांच में जुटी

कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के ख़म्हैला गांव के पास दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन पर एक युवक का शव मिला है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है।
मृतक की पहचान फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सकैती गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र दीपू के रूप में हुई है।घटना की सूचना स्टेशन मास्टर ने पुलिस को दी।सूचना मिलते ही झींझक चौकी पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
मृतक के परिजनों ने बताया कि दीपू प्राइवेट नौकरी के लिए ट्रेन से यात्रा कर रहा था।यात्रा के दौरान संभवतः नींद आने से वह ट्रेन के नीचे गिर गया।हादसे में उसकी मौत हो गई।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़े- मिशन शक्ति के तहत कंपोजिट विद्यालय फिरोजापुर में छात्राओं को किया गया जागरूक
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.