मलासा में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

पुखरायां। देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मलासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लगातार जारी रहेगा।इस दौरान सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों,आयुष्मान आरोग्य मंदिर और हेल्थ वेलनेस सेंटर उपकेंद्रों पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।शिविर में कुल 30 मरीजों की निशुल्क जांच व उपचार किया गया तथा 15 बच्चों का महत्वपूर्ण टीकाकरण भी किया गया।
शिविर के दौरान स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।ग्रामीणजनों,महिलाओं और आम जनता से इन निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का लाभ उठाने की अपील की गई।इस मौके पर चीफ फार्मासिस्ट अनिल कुमार,बीचडब्लू मृदुला दीक्षित,आशा सीमा,ऊषा,उर्मिला,आंगनवाड़ी मीना,वार्ड बॉय रामप्रताप आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.