रसूलाबाद में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,साथी गंभीर
परिवार का इकलौता चिराग था मृतक, युवक पुलिस कार्यवाही में जुटी

कानपुर देहात में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है।रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के नैला गांव के पास तेज रप्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई वहीं साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने हादसे में शामिल ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है तथा फरार चालक की तलाश में जुट गई है।मृतक की पहचान मेवालाल के 35 वर्षीय पुत्र अखिलेश सँखवार के रूप में हुई है।अखिलेश अपने साथी उपेन्द्र 30 वर्ष के साथ नानामऊ घाट पर एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के वास्ते जा रहे थे।
इसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रप्तार स्वराज ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उपेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ मौके से फरार हो गया।सूचना मिलते ही बिरहुन चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को रसूलाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।जहां मौजूद चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत अखिलेश को मृत घोषित कर दिया।
उपेन्द्र को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।मृतक अखिलेश अपने परिवार का इकलौता चिराग था।वह कृषि कार्य में अपने पिता की मदद करता था।हादसे से परिवार में कोहराम मच गया।मां राजकुमारी,पत्नी मीना देवी,पुत्र अवनीश 13 वर्ष,पुत्री दीक्षा 10 वर्ष व देवा 8 वर्ष का रो रो कर बुरा हाल था।प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।हादसे में शामिल ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है।परिजनों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़े- अक्षय पात्र की नई रसोई का भूमि पूजन, प्रतिदिन एक लाख बच्चों को मिलेगा पौष्टिक भोजन
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.