कानपुर देहात की पुलिस अधीक्षक ने किया थानों और चौकियों का औचक निरीक्षण, पढ़े कहां- कहां हुआ निरीक्षण
कानपुर देहात की पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने आज थाना मंगलपुर, चौकी झींझक और चौकी कंचौसी का औचक निरीक्षण किया।

कानपुर देहात की पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने आज थाना मंगलपुर, चौकी झींझक और चौकी कंचौसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को ‘मिशन शक्ति 5.0’ अभियान को सफल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
पुलिसिंग को और प्रभावी बनाने पर जोर
एसपी ने थाने और चौकियों में तैनात पुलिसकर्मियों से सीधे बातचीत की और हाल ही में दर्ज हुए मामलों, अपराध नियंत्रण, और महिला शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क और सीसीटीएनएस कार्यालय का भी निरीक्षण किया। एसपी ने कर्मियों को निर्देश दिए कि वे महिला सुरक्षा, सार्वजनिक स्थलों की निगरानी और जनता को तुरंत न्याय दिलाने के लिए पुलिसिंग को और अधिक सक्रिय बनाएं। चौकी झींझक के निरीक्षण के दौरान, उन्होंने एक फरियादी की शिकायत को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के अंदर न्यायपूर्ण समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
रामलीला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
निरीक्षण के बाद, एसपी ने झींझक में हो रही रामलीला की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों, भीड़ प्रबंधन, प्रवेश-निकास द्वारों पर नियंत्रण, सीसीटीवी निगरानी, पार्किंग और अग्नि सुरक्षा जैसी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वे भीड़ प्रबंधन, अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता और विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें।
‘मिशन शक्ति 5.0′ के तहत जागरूकता पर जोर
एसपी ने ‘मिशन शक्ति 5.0’ अभियान को सफल बनाने के लिए महिला पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वे स्कूलों, कॉलेजों, और दुर्गा पूजा पंडालों में जाकर महिलाओं, लड़कियों और छात्राओं को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि महिला बीट अधिकारी अपने-अपने गांवों में जाकर लोगों को साइबर सुरक्षा, यौन उत्पीड़न रोकथाम (पॉक्सो एक्ट) और व्यक्तिगत सुरक्षा के बारे में बताएं। इसके साथ ही, उन्हें विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों का भी प्रचार-प्रसार करने को कहा गया, ताकि महिलाएं और लड़कियां बिना किसी झिझक के मदद मांग सकें।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.