कानपुर देहात: झींझक-सिकंदरा मार्ग पर 11000 लाइन का पोल गिरा, आवागमन बाधित
जनपद कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत झींझक से सिकंदरा को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर शनिवार (या घटना के दिन का नाम) को एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 11000 वोल्टेज की बिजली लाइन का एक सीमेंट का पोल क्षतिग्रस्त होकर बीच सड़क पर गिर गया

सिकंदरा,कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत झींझक से सिकंदरा को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 11000 वोल्टेज की बिजली लाइन का एक सीमेंट का पोल क्षतिग्रस्त होकर बीच सड़क पर गिर गया, जिससे इस महत्वपूर्ण मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है।
पोल सड़क के बीचों-बीच पड़े होने के कारण बड़े वाहनों को निकलने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भी आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उन्हें लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है।
बिजली विभाग की लापरवाही से बढ़ी मुसीबत
स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के तुरंत बाद ही बिजली विभाग को इसकी सूचना दे दी गई थी। हालांकि, खबर लिखे जाने तक बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा और न ही सड़क के बीच में गिरे पोल को हटाया गया है।
स्थानीय निवासियों ने विभाग की इस उदासीनता पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि पोल गिरने से न सिर्फ यातायात प्रभावित हुआ है, बल्कि बिजली के तार खुले होने के कारण दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है। लोगों ने जिला प्रशासन और बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से जल्द से जल्द पोल को हटवाकर यातायात सुचारु कराने की मांग की है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.