जिलाधिकारी ने की जिला उद्योग एवं व्यापार बंधु की मासिक बैठक, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
व्यापारियों व उद्यमियों की समस्याओं का किया जाये त्वरित निस्तारण : जिलाधिकारी

रोस्टर के अनुरूप निर्वाध विद्युत आपूर्ति की जाये सुनिश्चित।
कानपुर देहात। जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में आज मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट में जिला उद्योग एवं व्यापार बंधु की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद के विभिन्न उद्यमियों, व्यापारियों एवं विभागीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद के औद्योगिक क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ बनाना, निवेश को प्रोत्साहन देना एवं व्यापारियों व उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करना रहा।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित उद्यमियों व व्यापारियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उद्यमियों व व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण संवेदनशीलता और प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से किया जाए, जिससे उद्योगों का संचालन सुचारु रूप से हो सके। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों, नाले-नालियों एवं साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सफाई कर्मियों की रोस्टर के अनुरूप नियमित तैनाती सुनिश्चित कराई जाए एवं औद्योगिक क्षेत्रों में व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाया जाए। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि रोस्टर के अनुसार निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि उद्योगों के कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा एक्सियन विद्युत को उद्यमियों के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित कर समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में सीएनजी बसों के संचालन, कोतवाली अकबरपुर के पास सर्विस रोड निर्माण एवं अन्य विकास से संबंधित विषयों पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में उद्यमियों एवं व्यापारियों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई तथा बताया गया कि इन योजनाओं के माध्यम से वे कैसे लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में बेहतर सुविधाएं और अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक है। इससे जनपद में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, आर्थिक विकास को गति मिलेगी और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि व्यापारियों और उद्यमियों की शिकायतों एवं समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध, प्रभावी और पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित किया जाए ताकि उद्योगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दुष्यंत कुमार मौर्य, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र सिंह, उपायुक्त उद्योग मोहम्मद सऊद, उपायुक्त राज्यकर, विभिन्न विभागों के अधिकारी, उद्यमी एवं व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े- कानपुर देहात: झींझक-सिकंदरा मार्ग पर 11000 लाइन का पोल गिरा, आवागमन बाधित
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.