जिलाधिकारी कपिल सिंह ने नगरीय निकायों संग संवाद कर विकसित उत्तर प्रदेश @2047 की अवधारणा को जन-जन तक पहुँचाने पर दिया जोर
जिलाधिकारी ने कहा कि नियोजन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए फोल्डर के उद्देश्यों को जनता तक पहुँचाया जाए।

कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के सभी नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों एवं पार्षदों से संवाद किया। उन्होंने मुख्यमंत्री जी द्वारा विकसित उत्तर प्रदेश @2047 की अवधारणा को साकार करने हेतु नियोजन विभाग से प्राप्त फोल्डर का वाचन निर्धारित स्थलों पर कराने तथा व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि नियोजन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए फोल्डर के उद्देश्यों को जनता तक पहुँचाया जाए।
साथ ही बारकोड युक्त पोस्टर प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएं, जिससे नागरिक बारकोड स्कैन कर अथवा https://samarthuttarpradesh.up.gov.in/ लिंक पर क्लिक कर अपने सुझाव एवं सहयोग प्रदेश सरकार तक पहुँचा सकें। उन्होंने कहा कि जनता की सक्रिय भागीदारी से ही आत्मनिर्भर एवं विकसित उत्तर प्रदेश की परिकल्पना वास्तविकता बनेगी। उन्होंने फैमिली आईडी के शत-प्रतिशत पंजीकरण हेतु जनप्रतिनिधियों से जनजागरूकता अभियान चलाने का आग्रह किया। जिलाधिकारी ने कहा कि नागरिकों को फैमिली आईडी के लाभों से अवगत कराकर उन्हें प्रेरित किया जाए ताकि जनपद की रैंकिंग में सुधार हो सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक परिवार की फैमिली आईडी बनाने की प्रगति में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि इसकी उपयोगिता जन-जन तक पहुँचाई जाए और सभी परिवारों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। अंत में जिलाधिकारी ने नवरात्र एवं दशहरा पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए निर्देशित किया कि नगरीय निकायों में पेयजल, विद्युत, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाएँ सुदृढ़ रखी जाएं तथा सांस्कृतिक आयोजनों में गरिमा बनाए रखी जाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाए। साथ ही अधिशासी अधिकारी अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर प्रतिदिन 10 से 12 जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, समस्त अधिशासी अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047 हेतु नगरीय निकायों से सीधा संवाद किया
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.