ग्राम पंचायत में गंदगी से लोग परेशान,ग्राम प्रधान पर लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन पूरी तरह फेल साबित हो रहा है।

रसूलाबाद। तिश्ती ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन पूरी तरह फेल साबित हो रहा है। गांव की नालियां महीनों से चोक पड़ी हैं, जगह-जगह गंदगी का अंबार है और बारिश होने पर जलभराव की समस्या और बढ़ जाती है। ग्रामीण सिंटू समेत अन्य लोगों ने बताया कि भारत पेट्रोल पंप के पास से गांव में जाने वाली गली जलभराव से बदहाल है, जिससे स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सड़क किनारे बनी नालियां खरपतवार और घास से पूरी तरह बंद हैं और सफाई कर्मचारी न आने से हालत बिगड़ती जा रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत की गई, लेकिन समस्या के समाधान की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। इसके चलते तिश्ती पंचायत सहित उसके मजरे भी गंदगी और जलभराव की चपेट में हैं, जिससे संक्रमणजनित बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। बीते दिन हुई बारिश ने जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली की पोल खोल दी है।
जब इस मामले पर ग्राम प्रधान जय किशन यादव से बात की गई तो उन्होंने किसी भी टिप्पणी से इंकार कर दिया।
वहीं, ग्राम विकास अधिकारी सौरभ तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और सफाई कर्मचारी व ग्राम प्रधान को जलभराव की निकासी और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़े- कक्षा एक और दो के लिए आई एनसीईआरटी आधारित आनंदमय गणित
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.