स्वाबलंबी भारत अभियान के अन्तर्गत राम स्वरूप ग्रामोद्योग इण्टर कॉलेज पुखरायां में स्वदेशी जागरण मंच की कार्यशाला आयोजित हुई
स्वदेशी जागरण मंच द्वारा छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक।

पुखरायां: भोगनीपुर क्षेत्र के रामस्वरूप ग्रामोद्योग इण्टर कालेज पुखरायां में शुक्रवार को स्वदेशी जागरण मंच की जिला महिला प्रमुख शोभा पटेल के नेतृत्व में स्वाबलंबी भारत अभियान के अन्तर्गत कस्बे के राम स्वरूप ग्रामोद्योग इण्टर कॉलेज में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ अतिथियों के द्वारा भारत माता का पूजन अर्चन किया गया । कार्यक्रम संयोजक जिला महिला प्रभारी शोभा पटेल के द्वारा सभी अतिथियों का अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया गया।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति लाल सिंह जी पूर्व प्रधानाचार्य, प्रान्त प्रचार प्रमुख ने संबोधन में कहा कि अपने को विकसित भारत बनाने के लिए आत्मनिर्भर बनना होगा। आत्मनिर्भर भारत अभियान को आगे बढ़ाने के लिए घरेलू उत्पाद को बढ़ावा देना होगा । स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत सह संयोजकजनमेजय सिंह एडवोकेट ने कहा कि हम सभी को अपने देश की निर्मित वस्तुओं का ही क्रय करके उपयोग करना चाहिए तथा विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए। हमे स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने का संकल्प लेना है ।
तभी हमारे क्षेत्र और गांव की प्रगति होगी। और हम देश समृद्धशाली बनेगा। स्वदेशी जागरण मंच की जिला महिला प्रभारी शोभा पटेल ने कहा कि आज हम लोग विदेशी वस्तुओं और विदेशी सभ्यता की होड़ में संस्कारों को भूल रहे है। खान पान पर ध्यान न देकर अपने जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे है। छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि हमे अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव सजग रहना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिलेश द्विवेदी प्रधानाचार्य ने की। तथा कार्यक्रम का संचालन शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र पाल ने किया। इस मौके पर के एन दीक्षित जिला संयोजक विश्व हिंदू परिषद, अमित मिश्रा अध्यक्ष व्यापार मंडल, मीना दीक्षित जिला महिला सह प्रमुख, आदेश कुमारी जिला महिला मीडिया प्रभारी, साधना द्विवेदी, रेनू देवी, अर्चना देवी, लक्ष्मी देवी, पिंकी, रिंकी , सरिता कैलाशी, विद्यालय के शिक्षक, शिशिकाएं एवं भारी संख्या में छात्र, छात्राएं उपस्थिति थी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.