उत्तरप्रदेश

संपूर्ण समाधान दिवस में अकबरपुर में बनारअलीपुर मार्ग की दुर्दशा पर हुई चर्चा,मरम्मत कराए जाने की मांग

अकबरपुर समाधान दिवस में उठा मुद्दा: बदहाल सड़क से कर्मचारी और छात्र दोनों परेशान

सुशील त्रिवेदी,कानपुर देहात : आज माह के प्रथम शनिवार को अकबरपुर तहसील परिसर स्थित सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी कपिल सिंह ने न केवल समस्याओं को सुना बल्कि कुछ का त्वरित निस्तारण का भी प्रयास किया। इसी क्रम में औद्योगिक क्षेत्र जैनपुर स्थित पेप्सी चौराहे से बनार अलीपुर गांव के लिए पूर्व में बनाया गया डामर रोड की मरम्मत करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया जिसे प्रेषित करते हुए बलराम शर्मा स्वरूपपुर जैनपुर निवासी ने बताया कि उक्त सड़क मार्ग अकबरपुर नगर को जनपद मुख्यालय से जोड़ती है जो इन दिनों बुरी तरह टूट गई है इतना ही नहीं 2 किलोमीटर लंबे इस मार्ग में जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं जो आवागमन के लिए अनुकूल नहीं है।

उन्होंने बताया कि इस मार्ग से औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न कंपनियों में काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारी, प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूल में पढ़ने वाले सैकड़ो छात्र प्रतिदिन आवागमन करते हैं जो अक्सर गिरकर चोट खा जाते हैं। इस संबंध में नगर पंचायत अकबरपुर के पूर्व सभासद एवं अनुसूचित जाति मोर्चा (भाजपा)के जिलाध्यक्ष बबलू भारती ने बताया कि उक्त मार्ग अत्यन्त महत्वपूर्ण है और टूटा फूटा है, जनहित में प्राथमिकता के आधार पर डामरीकरण कराए जाने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़े- डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालटोली का किया औचक निरीक्षण, मेडिकल ऑफिसर समेत तीन स्वास्थ्यकर्मी मिले अनुपस्थित

aman yatra
Author: aman yatra


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading