कानपुर देहात के 8 अस्पतालों में अब ‘आभा’ OPD सेवा शुरू, इलाज का रिकॉर्ड होगा तुरंत डिजिटलाइज्ड
ABDM क्रांति: मरीजों को मिली बड़ी राहत, 13 लैब में भी शुरू हुई डिजिटल जांच

कानपुर देहात।जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल क्रांति से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देश पर आज से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के तहत ‘आभा’ आधारित ओपीडी (Out-Patient Department) सेवाएं शुरू कर दी गई हैं, जिससे मरीजों को इलाज के रिकॉर्ड के रखरखाव में बड़ी राहत मिलेगी।
यह अत्याधुनिक डिजिटल सुविधा जिले के 8 प्रमुख चिकित्सालयों में आरंभ हुई है। इनमें जिला चिकित्सालय (पुरुष एवं महिला), एम.सी.एच. विंग जिला महिला चिकित्सालय, और पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (शिवली, डेरापुर, रसूलाबाद, सिकंदरा व पुखरायां) शामिल हैं।
इस पहल से अब जनपदवासी अपने इलाज से संबंधित सारा विवरण तुरंत और सुगमतापूर्वक ऑनलाइन देख सकेंगे। ‘आभा’ आईडी के माध्यम से उनका पूरा मेडिकल रिकॉर्ड डिजिटल रूप से सुरक्षित रहेगा।
इसके साथ ही, जनपद के 13 चिकित्सालयों में संचालित लैब के माध्यम से भी आभा आधारित जांचें शुरू हो गई हैं। यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पारदर्शिता को अगले स्तर पर ले जाएगा।
ये भी पढ़े- ड्यूटी जाते गार्ड को कंटेनर ने कुचला, रनियां-मैथा रोड पर शव रखकर ग्रामीणों ने किया हंगामा
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.