अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गम्भीर रूप से हुए घायल
रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के बेल रोड स्थित ईंट भट्टा के पास बीती रात एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने एक बाइक पर सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार एक भाई सत्येंद्र शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरे भाई को मामूली चोटें आईं

रसूलाबाद (कानपुर देहात)। रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के बेल रोड स्थित ईंट भट्टा के पास बीती रात एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने एक बाइक पर सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार एक भाई सत्येंद्र शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरे भाई को मामूली चोटें आईं। टक्कर मारने के बाद कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।महेरा, रसूलाबाद निवासी सत्येंद्र शर्मा और उनका भाई बेला साइड से रसूलाबाद की तरफ जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। अज्ञात कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से सूचना मिलने पर पहुंची एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को तत्काल रसूलाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया।
सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद, डॉक्टरों ने सत्येंद्र शर्मा की चिंताजनक हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, उनके भाई को मामूली चोट लगने के कारण उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने बताया कि अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है। बेल रोड पर लगातार हो रहे हादसों ने स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ा दी है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.