राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में सम्मिलित होने के लिए रवाना हुए पदाधिकारी
राजस्थान के मुख्यमंत्री आज करेंगे अधिवेशन का उद्घाटन

जयपुर/ कानपुर देहात। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जयपुर स्थित केशव विद्यापीठ जामडोली में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में सम्मिलित होने के लिए कानपुर देहात के पदाधिकारी रवाना हुए। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग के प्रदेश महामंत्री प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे भारतवर्ष के 29 राज्यो से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तीनों संवर्गों के पदाधिकारियों की प्रतिभागिता होगी । अधिवेशन की थीम शिक्षक राष्ट्र के लिए रखी गई है।
अधिवेशन का उद्घाटन 5 अक्टूबर 2025, पूर्वान्ह 11 बजे राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय भजनलाल शर्मा जी द्वारा किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला ने कहा कि राजस्थान के उप मुख्यमंत्री माननीय डॉ प्रेमचंद बैरवा, राजस्थान के शिक्षा मंत्री माननीय मदन दिलावर एवं अनेको विश्वविद्यालयों के कुलपति देश के प्रमुख शिक्षाविद उपस्थित रहेंगे।
जिला संगठन मंत्री अनंत त्रिवेदी ने बताया कि आगामी तीन दिनों में डॉ सुधांशु त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा, प्रो0 एम जगदीश कुमार, पूर्व अध्यक्ष यूजीसी, हनुमान सिंह राठौड़ क्षेत्र कार्यकारणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, प्रो0 दिनेश सकलानी निदेशक एनसीईआरटी सहित अन्य शिक्षाविद एवं विचारक अपने विचार रखेंगे।
उक्त अधिवेशन में कानपुर देहात जनपद से जिला महामंत्री सुनील कुमार सचान, कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ इंद्र कुमार, उपाध्यक्ष संत कुमार दीक्षित, अजय कुमार गुप्ता आदि रवाना हुए।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.