सूचना विभाग में बड़ा फेरबदल: आठ अधिकारियों की सम्बद्धता बदली, पढ़े खबर
उत्तर प्रदेश सरकार ने शासकीय कार्यहित में जारी किए आदेश, तत्काल प्रभाव से लागू

- कानपुर देहात-:जनपद के अपर जिला सूचना अधिकारी रवींद्र सिंह का अम्बेडकर नगर हुआ स्थानांतरण,सुभाष चंद्र बने अपर जिला सूचना अधिकारी ।
- अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से बदला गया अटैचमेंट
- आगरा, मथुरा, कानपुर देहात समेत कई जिलों के डीआईओ/एडीआईओ प्रभावित
- वेतन मूल तैनाती जनपद से ही होगा आहरित
- अवकाश नहीं, तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के सख्त निर्देश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने शासकीय कार्यहित में सूचना एवं जन संपर्क विभाग के क्षेत्रीय प्रचार संगठन के तहत कार्यरत आठ अधिकारियों की सम्बद्धता (अटैचमेंट) तत्काल प्रभाव से बदल दी है। ये अधिकारी अब अग्रिम आदेशों तक अपने नाम के सामने अंकित नए जनपद में कार्यभार संभालेंगे। सूचना निदेशक विशाले सिंह द्वारा जारी यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
किन अधिकारियों की बदली सम्बद्धता:
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इन सभी कार्मिकों का वेतन उनके मूल तैनाती जनपद से ही आहरित होता रहेगा। साथ ही, संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे तत्काल अपने नए सम्बद्धता जनपद में कार्यभार ग्रहण करें और इसकी सूचना मुख्यालय को भेजें।
अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि कार्यभार ग्रहण करने से पहले किसी भी प्रकार का अवकाश देय नहीं होगा। कार्यभार ग्रहण न करने की स्थिति में संबंधित कार्मिकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की जाएगी। यह आदेश विभिन्न मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों और कोषाधिकारियों को सूचनार्थ भेजा गया है।
ये भी पढ़े- मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 116 मरीजों का सफल उपचार
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.