कानपुर देहात में पानी को लेकर हुआ बवाल, पुलिस ने ग्रामीणों पर बरसाई लाठियां
कानपुर देहात के कुसरजापुर गांव में पानी को लेकर हुआ मामूली विवाद सोमवार को उस वक्त उग्र हो गया, जब मौके पर पहुंची भोगनीपुर पुलिस ने ग्रामीणों पर कथित तौर पर बेरहमी से लाठियां भांज दीं
कानपुर देहात। कानपुर देहात के कुसरजापुर गांव में पानी को लेकर हुआ मामूली विवाद सोमवार को उस वक्त उग्र हो गया, जब मौके पर पहुंची भोगनीपुर पुलिस ने ग्रामीणों पर कथित तौर पर बेरहमी से लाठियां भांज दीं। पुलिस के इस बल प्रयोग से गांव में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
ग्रामीणों का आरोप: निर्दोषों पर लाठीचार्ज
ग्रामीणों का आरोप है कि पानी के विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने के बजाय इंस्पेक्टर भोगनीपुर के इशारे पर निर्दोष लोगों पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई में दो युवक घायल हुए हैं। सतीश कुमार, जो पुलिस की लाठी से घायल हुए हैं, उन्होंने बताया, “हम तो सिर्फ पानी के लिए बात कर रहे थे, तभी पुलिस आई और लाठी चला दी।”
घायल सतीश कुमार की पत्नी रेनू देवी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “पुलिस मेरे पति और देवर पर लाठियां भांज रही थी और उन्हें उठाकर गाड़ी में डालने की बात कर रही थी।”
सीओ भोगनीपुर ने संभाला मोर्चा
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ भोगनीपुर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। ग्रामीणों ने सीओ से शिकायत करते हुए कहा कि पुलिस ने बिना वजह बल प्रयोग किया है।सीओ भोगनीपुर ने खुद गांव का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया और घंटों की मशक्कत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया। फिलहाल, गांव में पुलिस के इस रवैया को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है।
ये भी पढ़े: गड्ढों से जूझता रसूलाबाद: ‘गड्ढा मुक्त’ योजना हुई हवा-हवाई, उसरी गांव के पास मौत का गड्ढा
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.