कानपुर देहात में मेला देखने निकले अधेड़ का मिला शव
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,फैली सनसनी,पुलिस जांच में जुटी

कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के बाघपुर पेट्रोल पंप के पास सोमवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है।मृतक की पहचान बसौसी निवासी 58 वर्षीय अनूप मिश्रा के रूप में हुई है।परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा किया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक अनूप मिश्रा रविवार शाम करीब 7.30 बजे एक व्यक्ति के साथ बाघपुर मेला देखने के लिए निकले थे।सोमवार सुबह लगभग आठ बजे बाघपुर पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे उनका शव मिला।घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली भेजा।जहां मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सीएचसी पहुंच गए और हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा करने लगे।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक की पत्नी संजू,मां रानी,पुत्र राहुल,रोहित पुत्री पायल,आरती, अंजलि का रो रो कर बुरा हाल था।प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मामले की जांच की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.