कांशीराम पुण्यतिथि महारैली: जालौन के पदयात्री राजकुमार पड़रिया का पुखरायां में भव्य स्वागत
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संस्थापक माननीय कांशीराम की पुण्यतिथि पर 09 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाली महारैली में शामिल होने के लिए जालौन जिले के कोंच निवासी राजकुमार पड़रिया ने पदयात्रा शुरू की है

- 580 किलोमीटर की पदयात्रा पर निकले पड़रिया, बसपा नेताओं ने बढ़ाया हौसला
कानपुर देहात। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संस्थापक माननीय कांशीराम की पुण्यतिथि पर 09 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाली महारैली में शामिल होने के लिए जालौन जिले के कोंच निवासी राजकुमार पड़रिया ने पदयात्रा शुरू की है। अपनी यात्रा के दौरान आज जब वह जनपद कानपुर देहात पहुँचे, तो पुखरायां स्थित अम्बेडकर ध्यान केंद्र में बसपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया।
कार्यकर्ताओं ने राजकुमार पड़रिया को फूल मालाएं पहनाईं और उनके समर्पण व हौसले की सराहना की। यह पदयात्रा 580 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी, जो कांशीराम के विचारों के प्रति उनके विश्वास को दर्शाती है।
बसपा के वरिष्ठ नेता रहे मौजूद
इस मौके पर बसपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। उपस्थित प्रमुख नेताओं में पूर्व मुख्य जोन इंचार्ज जीतेन्द्र संखवार, मंडल प्रभारी रवि प्रकाश एडवोकेट, पूर्व मंडल प्रभारी संजीव सचान, पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र संखवार, विधानसभा अध्यक्ष (अकबरपुर रनिया) युवराज सिंह, और शिवा गुज्जर (विधानसभा प्रभारी) शामिल रहे।
पड़रिया अपनी पदयात्रा पूरी करके 09 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचकर महारैली में हिस्सा लेंगे। कार्यकर्ताओं ने उनके इस प्रयास को दलित और बहुजन समाज के प्रति समर्पण का प्रतीक बताया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.