पीएमश्री स्कूल भदेसा में कैरियर गाइडेंस काउंसलिंग एवं मीना मेला का हुआ भव्य आयोजन
पीएमश्री कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भदेसा सरवनखेड़ा कानपुर देहात में छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन सोमवार को अत्यंत गरिमामय और ज्ञानवर्धक वातावरण में संपन्न हुआ

- मीना मेला में बच्चों ने दिखाई करियर के प्रति जागरूकता
कानपुर देहात। पीएमश्री कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भदेसा सरवनखेड़ा कानपुर देहात में छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन सोमवार को अत्यंत गरिमामय और ज्ञानवर्धक वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न शैक्षणिक, व्यावसायिक और तकनीकी क्षेत्रों में संभावित कैरियर विकल्पों से अवगत कराना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी विमल सचान द्वारा दीप प्रज्ज्वलित और माल्यार्पण से हुई। इसके पश्चात विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अतिथि का स्वागत एवं सम्मान स्वरूप माल्यार्पण किया गया। विद्यालय की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत ने समस्त वातावरण भक्तिमय और उत्साहपूर्ण बना दिया और उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने बालिकाओं की प्रस्तुति की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ोदा गजनेर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रवक्ता विपिन कुमार, मयूरी गुप्ता चिकित्सा अधिकारी पीएचसी सरवनखेड़ा उपस्थित रहे। शिक्षकों द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण बैंज अलंकरण एवं प्रतीक चिन्ह भेटकर स्वागत किया गया। शिक्षकों ने उपस्थित ग्रामवासियों एवं अभिभावकों का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया। बालिकाओं द्वारा मिशन शक्ति एवं बालिका शिक्षा पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । सभी मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि द्वारा अपने अपने पद के अनुसार करियर बनाने हेतु कितनी शिक्षा अनिवार्यरूप से ग्रहण करनी चाहिए इसके अतिरिक्त कौन सी कंपीटिशन परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी सभी ने बच्चों को एवं उपस्थित अभिभावकों को बताया। बिपिन कुमार डाइट प्रवक्ता ने नियमित सभी विषयों को टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाने के साथ अंग्रेजी, गणित की प्रेक्टिस कराने को कहा एवं अभिभावक बैठक में सभी परीक्षाओं के परिणाम पर चर्चा करने को कहा गया। ग्रामवासियो से नियमित संवाद करने को भी कहा गया। रितेश कुमार अरविंद शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा गजनेर ने बैंक की संचालन व्यवस्था एवं सुविधाओं के बारे में बताया। मयूरी गुप्ता चिकित्सा अधिकारी पीएचसी सरवनखेड़ा ने संक्रामक रोग, संचारी रोग से बचाओ एवं उपचार के बारे में बताया।
मुख्य अतिथि विमल सचान ने मिलेट्स (श्री अन्न) के प्रयोग से लाभ, किसानों को फसल उगाने तथा बीज की उपलब्धता, शौचालय का प्रयोग तथा आवास योजना की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही विद्यालय में किसी प्रकार की आवश्यकता हो उसे पूरा करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन ज़फर अख्तर प्रधानाध्यापक (राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त) ने किया। शशि प्रभा सचान (राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त), परिधि यादव, अनीता राय, योगेंद्र कुमार, राजेश सिंह, सुषमा तनेजा, कमल कुमार, संगीता सिंह, रूप नारायण अवस्थी ने कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि ने पावर एंजिल तान्या कक्षा 6, यशी देवी कक्षा 7, उपमा देवी कक्षा 8 को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा समस्त शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामबरन सिंह ने सफल कार्यक्रम हेतु समस्त शिक्षकों को बधाई दी, अंत मे प्रधानाध्यापक ने सभी मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, ग्रामवासियों, शिक्षकों एवं बच्चों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.