एसडीएम ने किया नरवल पीएचसी का औचक निरीक्षण, डॉक्टर व फार्मासिस्ट अनुपस्थित मिले
एसडीएम नरवल विवेक मिश्रा ने आज सुबह करीब 10:30 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरवल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र पर तैनात चिकित्सा अधिकारी और फार्मासिस्ट दोनों अनुपस्थित पाए गए, जबकि मरीज इलाज के लिए मौके पर मौजूद थे

कानपुर। एसडीएम नरवल विवेक मिश्रा ने आज सुबह करीब 10:30 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरवल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र पर तैनात चिकित्सा अधिकारी और फार्मासिस्ट दोनों अनुपस्थित पाए गए, जबकि मरीज इलाज के लिए मौके पर मौजूद थे।
चिकित्सा अधिकारी से एसडीएम ने तत्काल वार्ता की। उन्होंने बताया कि नाइट ड्यूटी के कारण देर हो गई। बाद में वे निरीक्षण के दौरान केंद्र पर पहुँच गए। एसडीएम ने उन्हें निर्देशित किया कि समय से ड्यूटी पर उपस्थित रहकर केंद्र संचालन सुनिश्चित करें। वहीं अनुपस्थित फार्मासिस्ट के विरुद्ध कार्यवाही के लिए पत्राचार किया गया है।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम विवेक मिश्रा ने नरवल स्थित पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का भी जायजा लिया। वहाँ चिकित्साधिकारी अवकाश पर पाए गए। इस पर उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि यदि कोई अधिकारी अवकाश पर हो तो उनकी जगह अन्य प्रतिष्ठानी अधिकारी की तैनाती सुनिश्चित करें, ताकि इलाज के लिए आने वाले ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
नर्वल तहसील के अरंजहामी में नाले का अवरोध हटाकर किसानों को दी गई राहत
तहसील दिवस में ग्राम अरंजहामी के किसानों ने फसलों में जलभराव की समस्या रखते हुए नाला अवरुद्ध होने की शिकायत की थी। खेतों में पानी भरने से खेती पर खतरा मंडराने की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी नरवल विवेक मिश्रा ने इसे गंभीरता से लिया और तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों की संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही का निर्देश दिया।
निर्देश के अनुपालन में रविवार और सोमवार को दो दिन का विशेष अभियान चलाया गया। विकास विभाग, पुलिस विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने नाले की खुदाई कर अवरोध को पूरी तरह हटा दिया। अभियान की लगातार मॉनिटरिंग स्वयं उपजिलाधिकारी के निर्देशन में की गई और सुनिश्चित किया गया कि खेतों से पानी निकासी सुचारु रूप से हो सके।
उपजिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि भविष्य में इस प्रकार की शिकायत दोबारा न उठे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण ही प्राथमिकता है। ग्रामीणों ने त्वरित कार्यवाही पर प्रशासन का आभार जताया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.