पीसीएस भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी ने की बैठक
जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस भर्ती परीक्षा के सफल, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी आयोजन हेतु बैठक की गई

- सभी केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जाए सुनिश्चित।*
- किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता, नकल अथवा परीक्षा को बाधित करने वाली गतिविधियों पर की जाए कड़ी कार्यवाही।
कानपुर देहात। जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस भर्ती परीक्षा के सफल, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी आयोजन हेतु बैठक की गई। बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक एवं सह केंद्र व्यवस्थापक संबंधित अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने परीक्षा की शुचिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को कुल 05 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में प्रथम पाली प्रातः 9ः30 बजे से 11:30 बजे तक, द्वितीय पाली 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी। परीक्षा हेतु अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर, श्री कृष्ण औद्योगिक इण्टर कालेज मोहम्मदपुर, श्री रामस्वरूप ग्रामोद्योग इण्टर कालेज पुखरायां, आरपीएस इण्टर कालेज रूरा व विवेकानन्द राष्ट्रीय इण्टर कालेज केन्द्र बनाए गए हैं, जिन पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी केंद्रों का भौतिक सत्यापन पुनः कर लिया जाए एवं सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि परीक्षा में जनपद के 05 केंद्रों पर कुल 2016 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं इस प्रकार हों कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। नकल रोकने हेतु सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जाए और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि वे पूर्व निरीक्षण कर केंद्र की व्यवस्थाओं का सत्यापन कर लें और परीक्षा समाप्ति तक पूरी सतर्कता बरतें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि सभी केंद्रों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। पर्याप्त पेयजल, स्वच्छ शौचालय, बिजली एवं पंखों की व्यवस्था दुरुस्त रहे। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग व पुलिस को निर्देश दिया कि केंद्रों के आस-पास यातायात नियंत्रण रखा जाए और परीक्षार्थियों एवं अभ्यर्थियों के वाहनों की पार्किंग के लिए समुचित व्यवस्था की जाए ताकि जाम की स्थिति न हो साथ ही, अभ्यर्थियों के परिवहन हेतु परिवहन साधनों की उपलब्ध भी सुनिश्चित करायी जाये। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता, नकल अथवा परीक्षा को बाधित करने वाली गतिविधियों पर तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों निर्देशित किया कि समन्वय एवं सजगता के साथ परीक्षा सम्पन्न कराते हुए इसे पूरी तरह पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित कराया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजभूषण चौधरी, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.