बांदा
बांदा : दर्दनाक हादसा, बालू की खदान में टीला ढहने से तीन मजदूरों की हुई मौत
यूपी के बांदा में उस वक्त दर्दनाक हादसा हुआ जब बालू की खदान में काम कर रहे तीन मजदूरों की मौत हो गई. मजदूरों ने खदान संचालक से जेसीबी के जरिए टीले से खनन का काम कराने की मांग की थी. लेकिन, खदान संचालक ने कुछ नहीं किया.
मजदूरों ने जताई थी अनहोनी की आशंका
बता दें कि, बांदा जिले में करीब दो दर्जन खदानें चल रही हैं. आए दिन किसी न किसी खदान में मजदूरों की मौत का मामला सामने आ रहा है. शनिवार को पैलानी थाना अंतर्गत चल रही खदान में टीला धंसने की वजह से तीन मजदूरों की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि मजदूरों ने खदान संचालक से जेसीबी के जरिए टीले से खनन का काम कराने की मांग की थी. लेकिन, खदान संचालक ने कुछ नहीं किया. जिसका खामियाजा मजदूरों को अपनी जान देकर गंवाना पड़ा.
बता दें कि, बांदा जिले में करीब दो दर्जन खदानें चल रही हैं. आए दिन किसी न किसी खदान में मजदूरों की मौत का मामला सामने आ रहा है. शनिवार को पैलानी थाना अंतर्गत चल रही खदान में टीला धंसने की वजह से तीन मजदूरों की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि मजदूरों ने खदान संचालक से जेसीबी के जरिए टीले से खनन का काम कराने की मांग की थी. लेकिन, खदान संचालक ने कुछ नहीं किया. जिसका खामियाजा मजदूरों को अपनी जान देकर गंवाना पड़ा.
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
हृदय विदारक इस घटना में बंटू, गजराज और रामशरण नाम के मजदूरों की मौत गई है. गुस्साए परिजनों ने शव को रास्ते में रखकर करीब 2 घंटे तक जाम लगाए रखा. मौके पर पहुंचे पुलिस के उच्च अधिकारियों ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. आश्वासन मिलने के बाद ही परिजनों का गुस्सा शांत हुआ और तब उन्होंने शवों को उठने दिया.