उत्तरप्रदेश
बरसों की तमन्ना हुई पूरी : डीएम सेल्वा कुमारी जे
मुजफ्फरनगर की डीएम सेल्वा कुमारी जे. रविवार को एक अलग ही मूड में दिखाईं दीं। वे फुर्सत के पलों में भैंसा-बुग्गी लेकर सड़क पर निकल आईं। बुग्गी पर एक तरफ उनकी छोटी सी बेटी बैठीं हुईं थीं तो दूसरी तरफ जिलाधिकारी खुद बैठकर भैंसा बुग्गी की कमान संभाल रहीं थी।

मेरठ,अमन यात्रा : एक तरफ जहां किसान महापंचायत को लेकर पश्चिमी में राजनीतिक हवाएं तेज हो रहीं हैं वहीं मुजफ्फरनगर में डीएम का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। मुजफ्फरनगर की डीएम सेल्वा कुमारी जे एक बार फिर चर्चा में आ गईं हैं। दरअसल मुजफ्फरनगर की डीएम सेल्वा कुमारी जे. रविवार को एक अलग ही मूड में दिखाईं दीं। वे अपनी बेटी के साथ छुट्टी के दिन फुर्सत के पलों में भैंसा-बुग्गी लेकर सड़क पर निकल आईं। बुग्गी पर एक तरफ उनकी छोटी सी बेटी बैठीं हुईं थीं, तो दूसरी तरफ जिलाधिकारी खुद बैठकर भैंसा बुग्गी की कमान संभाल रहीं थी।