उत्तरप्रदेश
किसी भाजपा नेता को गांव में नहीं घुसने देंगे, भाजपाई करें अपनी जान की हिफाजत : भाकियू प्रांतीय अध्यक्ष
डॉ. नौ सिंह की कांठ विधायक राजेश कुमार चुन्नू ने फोन पर भी मंत्री से बात कराई। इस दौरान भाकियू के प्रांतीय महामंत्री ने कृषि मंत्री को किसानों की समस्याएं बताईं। कहा कि किसानों पर सरकार जुल्म कर रही है।

मुरादाबाद,अमन यात्रा : भारतीय किसान यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. नौसिंह ने अपनी टीम के साथ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। मौढ़ा तैय्या गांव के पास कार्यक्रम से लौट रहे कृषि मंत्री को काले झंडे दिखाए। इस दौरान यह एलान भी किया गया है कि सोमवार से भाजपा के किसी मंत्री, विधायक और अन्य नेता को गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा। इसके बाद भी कोई मंत्री, विधायक और भाजपा नेता गांव में आता है तो वह अपनी जान की खुद हिफाजत करें। पंचायत चुनाव से पहले ही गांव-गांव भाजपा नेताओं को घुसने न दें, लिखे बोर्ड लगवाने का काम होगा। बीजेपी के नेताओं को किसान काले झंडे दिखाने का काम करेंगे।