कानपुर
एक्सप्रेस-वे की तरह बनाई जाएगी पनकी-विषधन नहर पटरी, कानपुर की राह होगी आसान
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे से कानपुर शहर को जोड़ने के लिए पनकी-विषधन नहर पटरी को एक्सप्रेस-वे की तरह फोरलेन बनाने की कवायद शुरू हो गई है। मंडलायुक्त की सर्वे कमेटी रिपोर्ट उप्र शासन को भेजगी और फिर डीपीआर तैयार की जाएगी।
