औरैया

Auraiya UP Panchayat Election: चार घंटे में 23.18 फीसद मतदाताओं ने डाला वोट, 1534 बूथों पर वोटिंग जारी

Auraiya UP Panchayat Election Voting  जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि दावेदारों की ओर से की जा रही प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। सोमवार आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा जो 11 घंटे तक चलेगा।

औरैया, अमन यात्रा। Auraiya UP Panchayat Election Voting News Update त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिले की 477 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान और बीडीसी पद के लिए के वोट पड़ेंगे। इसी प्रकार 23 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए सोमवार सुबह सात बजे से मतदान होना है। जिले में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 23 सीटें हैं। 477 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के दावेदार चुनाव मैदान में उतरे हैं। सोमवार को तीसरे चरण में मतदान होना है। जिला प्रशासन ने इसके लिए कमर कस ली है। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 275 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जो दमखम के साथ मतदाताओं को लुभाने में लगे हुए हैं। ग्राम प्रधान, बीडीसी पद के दावेदार भी मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं। वह हर हथकंडे अपना रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि दावेदारों की ओर से की जा रही प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। सोमवार आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा, जो 11 घंटे तक चलेगा। मतदान केंद्रों पर कोविड-19 का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

Panchayat Election Voting

  • सभी ब्लाकों के मतदान केंद्रों पर सुबह सवा सात बजे से मतदाताओं का आना शुरू हुआ।  वोटिंग करने पहुंचे मतदाताओं को शारीरिक दूरी का पाठ पढ़ाने के लिए बूथ के बाहर तैनात फोर्स व प्रशासनिक अमला उन्हें जागरूक करता रहा।
  • सुबह सात बजे के बाद मतदाताओं की भीड़ 15 मिनट में बढ़ना शुरू हो गई। मतदाताओं का कहना था कि सुबह 10 बजे तक मौसम बेहतर रहा तो ज्यादा वोट होंगे।
  • भाग्यनगर विकासखंड के ग्राम ककोर बुजुर्ग में दो बूथ बनाए गए हैं। यहां पर सुबह आठ बजे तक एक बूथ पर मात्र एक ही वोट डाला गया था।  इसके अलावा तीन-चार और मतदान केंद्रों पर धीमी गति से मतदान होता नजर आया।
  • सुबह सात बजे से लेकर नौ बजे तक 9.86 फीसद मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयाेग किया। सबसे अधिक मतदान बिधूना में 12.33 फीसद और सबसे कम एरवाकटरा में 7.60 फीसद हुआ। इसके अलावा अछल्दा में 10.50, अजीतमल में नौ, औरैया में 10.04, सहार में 09.25 और भाग्यनगर में 10.33 फीसद मतदान हुआ।
  • सुबह 11 बजे तक जिले के ब्लाकों में कुल 23.18 फीसद मतदान हुआ। इसमें सबसे अधिक बिधूना में 32 और सबसे कम एरवाकटरा में 20.20 फीसद वोटिंग हुई। इसके अलावा अजीतमल में 20.26, औरैया में 21.08, भाग्यनगर में 22.13, अछल्दा में 22.86, और सहार में 23.54 फीसद मतदान हुआ।

कई केंद्रों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने परखा: सुबह करीब साढ़े आठ बजे चुनाव पर्यवेक्षक हिमांशु गौतम के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने विकासखंड भाग्यनगर के प्राथमिक विद्यालय जुमहां, औरैया में प्राथमिक विद्यालय तुर्कीपुर का औचक निरीक्षण किया।

रातभर पुलिस और दावेदारों के बीच चला लुका-छिपी का खेल: मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए दावेदार रातभर उनकी चौखट पर वोट मांगते नजर आए। वहीं लोगों की सूचना पर पुलिस भी दावेदारों का पीछा करते नजर आई। हालांकि देर रात कोई घटना नहीं हुई, फिर भी पुलिस निरीक्षण कर दावेदारों पर पैनी नजर बनाए नजर आई। जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि पारदर्शिता व निर्भीकता के साथ मतदान को सम्पन्न कराया जाना है।

जिले की सीमाओं पर पुलिस-प्रशासन की किलेबंदी: मतदान को लेकर जनपद की सीमाओं पर पुलिस का पहरा सख्त हो गया है। पुलिस-प्रशासन की किलेबंदी को तोड़ पाना मुश्किल है। जिले में प्रवेश से पहले सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसके लिए अनंतराम टोल प्लाजा प्रशासन व अजीतमल पुलिस को अलर्ट कर दिया गया] इसके अलावा कोविड जांच रिपोर्ट भी वाहन सवारों की चेक की जा रही है। यहां पर प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी थानों व कोतवाली और चौकियों को अलर्ट कर दिया है। अधिकारी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर कंट्रोल रूम को अपडेट करते रहेंगे। पुलिस के सुरक्षा घेरे को पार करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी कोविड रिपोर्ट भी दिखानी पड़ेगी।

इनका ये है कहना: एसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। जनपद की सीमाओं के अलावा मतदान केंद्रों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। किसी प्रकार की अराजकता नहीं होने दी जाएगी।

अहम तथ्य: 

  • कुल मतदाताओं की संख्या – 911967
  • कुल मतदान स्थल – 1534
  • मतदान केंद्र – 787

उम्मीदवारों की स्थिति:

  • प्रधान पद के उम्मीदवार 4474
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए – 2639
  • ग्राम पंचायत सदस्य के लिए – 3993
Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया हरिशंकरी पौधरोपण

जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…

2 hours ago

जिलाधिकारी ने किया बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण

जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज प्रातःकाल उच्च प्राथमिक बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक…

2 hours ago

कानपुर देहात: भाई ने पैसों के लिए की मां की हत्या,आरोपी फरार

राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…

17 hours ago

रनिया के कॉलेज में ‘मिशन शक्ति’ की गूंज: छात्रों को बताया साइबर अपराध से लड़ने का तरीका

कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…

19 hours ago

रनियां: बंद पड़ी फैक्ट्री में मिला अज्ञात शव, हत्या की आशंका

कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…

19 hours ago

उर्वरक केंद्रों पर उप कृषि निदेशक का छापा, खाद वितरण में गड़बड़ी पर लगाई फटकार

कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…

19 hours ago

This website uses cookies.