Bigg Boss 14: पवित्रा पूनिया का घर में किया खुलासा- एक साथ दो लड़को के साथ थी रिलेशन में


दरअसल, इस वीडियो में पवित्रा एक समय में दो लड़कों के साथ रिलेशनशिप रखने की बात को स्वीकारती दिखाई दे रही हैं. गेम की बात करें इस सीजन में फिलहाल पवित्रा पुनिया और एजाज खान के बीच नजदीकियां बढ़ती दिखाई दे रही हैं.

हाल ही में टेलीकास्ट हुए एक एपिसोड में एजाज पवित्र को अपनी बाहों में उठाकर किचन से दूसरे एरिया में ले जाते हुए भी देखे गए थे. पवित्रा और एजाज एक दूसरे का काफी साथ भी देते हैं.

इसके साथ ही आपको बता दें कि कुछ समय पहले पवित्रा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा ने दावा किया था कि उन्हें डेट करने के समय पर पवित्रा पहले से ही शादीशुदा थीं और उन्होंने पारस से यह बात छिपाई थी. हालांकि पारस की इस बात पर पवित्रा ने कोई सफाई नहीं दी थी.

बात करें वायरल हो रहे वीडियो की तो इसमें पवित्रा बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट सारा गुरपाल, निशांत सिंह और राहुल वैद्य से कहती हैं, “बहुत पहले की बात है, मेरे दो बॉयफ्रेंड्स थे. मैं अपने दोनों कानों में फोन लगाकर रखती थी और दोनों को एक-दूसरे के बारे में नहीं पता चलता.”

Pavitra Puniaराहुल ने इसमें इंट्रेस लेटे हुए पवित्रा से दिलचस्प पूछा कि क्या उन्होंने कभी बॉयफ्रेंड्स के नामों को मिक्स किया है? जिसके बारे में वह कहती है कि उन्होंने कंफ्यूजन से बचने के लिए उन दोनों को ‘बेबी’ कहती थीं. सारा ने मजाक में कहा कि यही कारण है कि पुरुषों को ‘बेबी’, ‘शोना’ और ‘जान’ जैसे प्यारे निकनेम भी दिए गए हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवित्रा और पारस ने 2018 में कुछ समय के लिए एक-दूसरे को डेट किया था. उसके बाद पारस को पवित्रा के रिश्ते के बारे में पता चला था.

पवित्रा के कमेंट्स पर पारस ने कहा था कि पवित्रा ने अपनी शादी की बात उनसे छुपाकर रखी थी, जब वह एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. उन्हें शादी का तब पता चला जब उनके पति ने उन्हें मैसेज किया.

सभी तस्वीरें पवित्रा पुनिया के सोशल मीडिया से ली गई हैं.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.