Birthday Special: नुसरत जहां के खिलाफ मौलवियों ने जारी कर दिया था फतवा, संसद में इस अंदाज से कर दी थी बोलती बंद
अभिनेत्री और सांसद नुरसत जहां आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं. नुसरत ने जहां अपनी शोहरत पाने के लिए अपने करियर में बेहद स्ट्रगल किया है तो वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी कम चैलेंजिंग नहीं रही है. नुसरत जहां की शादी विवादों के चलते खूब सुर्खियों में रही थी.

मुंबई,अमन यात्रा : अभिनेत्री और सांसद नुरसत जहां आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं. नुसरत ने जहां अपनी शोहरत पाने के लिए अपने करियर में बेहद स्ट्रगल किया है तो वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी कम चैलेंजिंग नहीं रही है. नुसरत जहां की शादी विवादों के चलते खूब सुर्खियों में रही थी.

दरअसल, बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां ने बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ शादी रचाई है. शादी के बाद नुसरत की चुड़ी और मंगलसूत्र पहने तस्वीर सामने आई थी जिसकी काफी चर्चा हुई थी. इसके साथ ही नुसरत शादी के बाद हिंदू और मुस्मिल दोनों ही त्योहारों का काफी अच्छे से सेलिब्रेट करती हैं. इस कारण एक बार खिलाफ फतवे भी जारी किए गए थे.

आपको बता दें कि नुसरत अपनी खूबसूरत के कारण खूब चर्चाओं में रहती हैं. ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न नुसरत का हर लुक खूब वायरल रहता है.

नुसरत ने 2010 में मिस कोलकाता फेयर वन ब्यूटी कांटेस्ट जीतने के बाद मॉडलिंग से करियर शुरु किया.

उन्होंने फिल्म ‘शोत्रू’ से अपने करियर की शुरूआत की थी. इसके बाद साल 2019 में नुसरत ने TMC से लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की थी. नुसरत को देश की सबसे खूबसूरत राजनेता माना जाता है.

नुसरत बेहद खूबसूरत हैं और जबसे वो सांसद बनी हैं लोगों का ध्यान उन पर कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है.

साल 2019 नुसरत ने पश्चिम बंगाल के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी.

उन्होंने साड़ी पहने ससंद में अपनी पहली स्पीच दी तो विरोधियों से लेकर आलोचकों तक की जुबान बंद हो गई थी.

नुसरत जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्चिव रहती हैं और खुद से जुड़े सभझी अप्डेट्स तस्वीरों और वीडियोज के जरिए फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

सभी तस्वीरें नुसरत जहां के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.