राहुल गांधी का एक और हमला, बोले- किसानों ने मांगी मंडी, PM ने थमा दी भयानक मंदी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया. रहुल गांधी ने ट्वीट किया कि किसानों ने मांगी मंडी, PM ने थमा दी भयानक मंदी.

भरोसा है, पीएम मोदी कृषि कानूनों पर फिर से विचार करेंगे- राहुल
रविवार को छत्तीसगढ़ के 20वें स्थापना दिवस पर राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान कानून पर दोबारा विचार करेंगे. राहुल गांधी ने कहा, ‘”मुझे विश्वास है कि पीएम मोदी इन तीनों कानूनों पर विचार करेंगे, जब किसानों का यह मानना है कि इन कानूनों से हमारी नींव कमजोर होगी.”
उन्होंने कहा, “अगर हम अपने नींव को कमजोर करेंगे, तो पूरी इमारत कमजारे हो जाएगी. जब हम किसानों और मजदूरों की रक्षा करते हैं तो हम इस देश की रक्षा करते हैं.” राहुल ने कहा कि सभी किसी को देश में किसानों की स्थिति पता है. उन्होंने कहा कि सभी को यह पढ़ने को मिल जाता है कि किसान ने आत्महत्या की है.
उन्होंने कहा, “मैंने बिहार रैली के दौरान अपने भाषण में कहा था कि मंडी और एमएसपी काफी महत्वपूर्ण स्थान है, क्योंकि वे किसानों और मजदूरों को बचाते हैं.” राहुल ने कहा, “इसलिए हम देश में इन तीनों कानूनों के विरुद्ध लड़ रहे हैं. पंजाब के विशेष विधानसभा सत्र में इसके खिलाफ निर्णय लिया गया है और हम छत्तीसगढ़ में भी इस कानून का विरोध करेंगे.”
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.