मालगाड़ी से टकराई गाय, मौत, चालीस मिनट खड़ी रही ट्रेन
डीएफसी रेल रूट कंचौसी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन से निकलते समय मालगाड़ी ट्रेन से एक गाय टकरा गई। इंजन के बम्फर हाईट में शव के टुकड़े फंसने की वजह से लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी।

विपिन गुप्ता कंचौसी। डीएफसी रेल रूट कंचौसी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन से निकलते समय मालगाड़ी ट्रेन से एक गाय टकरा गई। इंजन के बम्फर हाईट में शव के टुकड़े फंसने की वजह से लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। इसके बाद न्यू कंचौसी स्टेशन अधीक्षक को घटना की जानकारी दी गई। आनन-फानन में रेलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे।करीब 40 मिनट तक मालगाड़ी रुकने के बाद गंतव्य को रवाना हो सकी। कानपुर से इटावा की ओर जा रही मालगाड़ी शुक्रवार शाम करीब पांच बजकर बीस मिनट पर मालगाड़ी कंचौसी रेलवे स्टेशन से पास पहुंची थी। कि तभी अचानक ट्रैक पर एक गाय आ गई और मालगाड़ी के इंजन से टकराकर गाय की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मियों ने इंजन में फंसे शव के टुकड़ों को इंजन से अलग किया।
6 बजकर 5 मिनट पर मालगाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। मालगाड़ी खड़ी होने से वाहन सवार जाम में फंसे रहे। न्यू कंचौसी स्टेशन अधीक्षक नवाना वांचे ने बताया है कि अचानक ट्रैक पर गाय आ जाने से मालगाड़ी लगभग 40 मिनट खड़ी रही। सब कुछ ठीक होने के बाद मालगाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.