Categories: गैजेट्स

Flipkart और Amazon की सेल में इन सामान पर मिल रही बंपर छूट,देखे ऑफर्स

फेस्टिव सीजन के चलते शुरू हो रही Flipkart और Amazon की सेल में हेडफोन, ब्लूटूथ स्पीकर, वॉशिंग मशीन, टीवी जैसे सामान पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप त्योहार से पहले ये सामान घर लाना चाहते हैं तो एक बार इन ऑफर्स पर नजर डाल लें.

फेस्टिव सीजन की शुरुआत देशभर में हो चुकी है. ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में डिस्काउंट और शानदार ऑफर्स की भरमार है. Big Billion Days (BBD) सेल की शुरुआत 16 से 21 अक्टूबर तक फ्लिप्कार्ट पर चलेगी. इस सेल में आप स्मार्ट टीवी से लेकर वाशिंग मशीन पर बढ़िया डील पा सकते हैं.

 

टीवी पर मिलेगी बेस्ट डील
Big Billion Days (BBD) सेल में OnePlus के टीवी पर डिस्काउंट के स्मार्टटीवी पर भी आपको बढ़िया डिस्काउंट मिल जाएगा.कंपनी के Y टीवी सीरिज पर इस सेल में आपको बेस्ट डिस्काउंट मिलेगा, OnePlus के 32 इंच के HD टीवी को आप 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं इसके अलावा कंपनी के 43 इंच वाले फुल HD एंड्राइड टीवी को 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. आपको बता दें कि Y टीवी सीरिज कंपनी की सस्ती और किफायती सीरिज है.

अगर आप थॉमसन के टीवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो Flipkart Big Billion Days सेल के तहत कंपनी के टीवी पर कई अच्छे ऑफर्स आपको मिल जाएंगे. बेस्ट प्राइस के तहत कंपनी के 24 इंच के LED HD टीवी को 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. जबकि इसके 75 इंच का OATHPRO सीरिज के स्मार्टटीवी को सिर्फ 94,499 रुपये में ख़रीदा जा सकता है. इस समय कंपनी के पास 24 इंच से लेकर 75 इंच तक के शानदार स्मार्ट टीवी मौजूद हैं, और फ्लिप्कार्ट पर काफी अच्छी रेटिंग भी मिली हैं. फीचर्स और टेक्नोलॉजी के मामले ये टीवी काफी बेहतर परफॉरमेंस देते हैं.

वॉशिंग मशीन पर पाएं शानदार ऑफर
17 अक्टूबर से शुरू हो रही अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में वाशिंग पर कई अच्छे ऑफर्स मिलेंगे. जबकि प्राइम मेंबर्स के लिए यह सेल 16 अक्टूबर से शुरू होगी. इस सेल में अमेरीकन ब्रांड White-Westinghouse की सेमी ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन पर बढ़िया डील मिलेगी. इसके अलावा HDFC कार्ड होल्डर को 10 फीसदी का इंस्टेट कैश डिस्काउंट भी मिलेगा. कंपनी की वाशिंग मशीन की कीमत 7,299 रुपये से लेकर 9,799 रुपये तक जाती है.

थॉमसन दे रही शानदार ऑफर
वहीं थॉमसन अपनी वाशिंग मशीन पर भी कई अच्छे ऑफर्स और बेस्ट प्राइस लेकर आई है. हाल ही में थॉमसन ने वाशिंग मशीन सेगमेंट में कदम रखा है. कंपनी की वाशिंग मशीन की कीमत 6,499 रुपये से लेकर 22,999 रुपये से शुरू होती है, और इनमें काफी बेहतर फीचर्स और क्वालिटी देखने को मिलती है. कंपनी के पास सेमीऑटोमैटिक और Fully ऑटोमैटिक मॉडल्स हैं. अगर आप SBI कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10 फीसदी का इंस्टेट डिस्काउंट भी मिलेगा.

इसके अलावा इस सेल में गोदरेज की सेमी ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन को 8,490 रुपये की शुरूआती की कीमत में ख़रीदा जा सकता है जबकि haier की वाशिंग मशीन को 7,990 रुपये की शुरूआती कीमत में ख़रीदा जा सकता है. अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में टीवी पर सिर्फ 99 रुपये देकर एक साल की वारंटी बढ़ा सकते हैं, इसके अलावा कई अन्य ऑफर्स का भी लाभ आप उठा सकते हैं.

हेडफोन और स्पीकर मिल रहे ये ऑफर
वहीं Flipkart Big Billion Days सेल में हेडफोन और स्पीकर्स पर यूजर्स को 80 फीसदी तक की छूट दी जा सकती है. सेल के दौरान आप कई ब्रांड के महंगे हेडफोन बहुत ही कम कीमत पर मिलेंगे. इसमें ब्लूटूथ हेडसेट, ट्रू वायरलेस हेडफोन के साथ-साथ ब्लूटूथ स्पीकर और साउंडबार भी ​शामिल हैं. सभी प्रोडक्ट्स पर आपको अलग-अलग ऑफर के हिसाब से छूट मिलेगी.

इन डिवाइस पर है ऑफर
फ्लिपकार्ट की इस सेल में आपको कई पॉपुलर ब्रैंड्स के हेडफोन और स्पीकर्स पर छूट मिलेगी. इस फेस्टिव सीजन अगर आप ब्लूटूथ हेडफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप boAt Rockerz 255F Pro खरीद सकते हैं. इस सेल में यह डिवाइस सिर्फ 1,599 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा PTron Avento Plus Magnetic वायरलेस हेडफोन महज 699 रुपये में अवेलेबल है. वहीं Mivi DuoPods M20 True Wireless ब्लूटूथ हेडफोन को सिर्फ 1,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा. जबकि boAt Airdopes 381 True Wireless ब्लूटूथ हेडफोन केवल 1,899 रुपये में उपलब्ध है.

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात: रसूलपुर गांव में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

कानपुर देहात: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, नव…

2 minutes ago

कानपुर देहात के किसानों के लिए सुनहरा मौका: बागवानी योजनाओं का लाभ उठाएं

कानपुर देहात: अब कानपुर देहात के किसान भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं! सरकार ने…

16 minutes ago

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उर्वरक समीक्षा बैठक सम्पन्न

कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के…

30 minutes ago

कानपुर देहात में दूषित दूध और खोया पर शिकंजा, 9 नमूने जांच के लिए भेजे गए

कानपुर देहात में आम जनता को सुरक्षित दूध और दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए…

37 minutes ago

जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय लोधवा खेड़ा का औचक निरीक्षण किया

कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज गंगा बैराज क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय…

53 minutes ago

कानपुर में गंगा का कहर: जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, दिए तत्काल राहत के निर्देश

कानपुर नगर: गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कानपुर के कई निचले इलाकों में बाढ़…

1 hour ago

This website uses cookies.