Good News: पुलिस की मदद करेंगी महिलाएं, कानपुर के थानों में बनेगी महिला सलाहकार सुरक्षा समिति
कानपुर महानगर के थाने में बनने वाली समिति में क्षेत्र की दस से बीस संभ्रांत महिलाएं शामिल होंगी । यह समिति पीडि़त पक्ष की बात रखने के साथ ही विवाद सुलझाने में पुलिस की मदद भी करेगी ।
कानपुर, अमन यात्रा। महिला अपराधों से संबंधित मामलों में तेजी से निस्तारण कराने के लिए मिशन शक्ति योजना के तहत अब थानावार महिला सलाहकार सुरक्षा समिति का गठन किया जाएगा। पुलिस मित्र के रूप में ये महिलाएं पीडि़ता और पुलिस प्रशासन के बीच सेतु का काम करेंगी और जरूरत पडऩे पर घरेलू मामलों में काउंसिलिंग के जरिए निस्तारण भी करेंगी। हर समिति में 10 से 20 महिलाएं शामिल की जाएंगी।
महिलाएं किसी अपराध के होने पर अमूमन थाने की चौखट पर आने से घबराती हैं। यही नहीं पुरुष पुलिसकर्मी के होने पर वह अपनी बात सहजता से नहीं कह पातीं या फिर ठीक से पैरवी नहीं कर पाती हैं। महिलाओं की इसी समस्या को देखते हुए मिशन शक्ति योजना के तहत थानों में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई थी। अब महिलाओं की सुरक्षा और उनकी आवाज को पुलिस प्रशासन तक पहुंचाने के लिए हर थाने में महिला सलाहकार व सुरक्षा समिति का गठन किया जा रहा है।
शासन से थानों में महिला सलाहकार समिति बनाने के निर्देश आए हैं। थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने थाना क्षेत्र में संभ्रांत महिलाओं को चिह्नित कर उन्हें समिति में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करें। जल्द ही समितियों का गठन किया जाएगा। -डॉ. अनिल कुमार, एसपी पश्चिम
Author: AMAN YATRA
SABSE PAHLE