संविलियन विद्यालय में सर्व शिक्षा अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली
मलासा विकासखंड के अंतर्गत डुड़ियामऊ स्थित संविलियन विद्यालय में गुरुवार को सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्कूली छात्र छात्राओं की जागरूकता रैली निकाली गई।इस मौके पर ग्रामवासियों को जागरूक भी किया गया।

ब्रजेंद्र तिवारी,पुखरायां। मलासा विकासखंड के अंतर्गत डुड़ियामऊ स्थित संविलियन विद्यालय में गुरुवार को सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्कूली छात्र छात्राओं की जागरूकता रैली निकाली गई।इस मौके पर ग्रामवासियों को जागरूक भी किया गया।गुरुवार को विकासखंड के संविलियन विद्यालय डुडियामऊ में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत विद्यालय के शिक्षकों द्वारा छात्र छात्राओं की एक रैली निकाली गई।
ये भी पढ़ें – तीसरे दिन भी न्यायालय कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर व्यथा अभिव्यक्त की
इस मौके पर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए ग्रामवासियों से उनके पाल्यों को सिर्फ सरकारी स्कूल में पढ़ाने व उसके अभूतपूर्व लाभ के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। रैली सम्पूर्ण गांव का भ्रमण करते हुए पुनः स्कूल में समाप्त हुई।इस मौके पर अर्चना,अनुराधा,शिखा,कुलदीप आदि शिक्षक, शिक्षकाएं मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.