
IND Vs ENG 1st Test Match: चेन्नई के चेपक मैदान पर खेला जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंडिया हार गई है. इंडिया ने मैच की आखिरी पारी में 192 रन बनाए. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 227 रन से जीतकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड का अवॉर्ड दिया गया है. जो रूट इस साल शानदार फॉर्म में है. रूट ने इंडिया के खिलाफ 218 रन की पारी खेलने से पहले इस साल श्रीलंका में भी दोहरा शतक लगाया है. श्रीलंका के खिलाफ जो रूट 186 रन की पारी खेलने में भी कामयाब रहे थे. जो रूट का बल्ला एशिया में इंग्लैंड की किस्मत को बदल रहा है. इंग्लैंड ने इंडिया के खिलाफ काफी बड़ी जीत दर्ज की है. दोनों टीमों के बीच अगला टेस्ट चेन्नई के चेपक मैदान पर 13 फरवरी से खेला जाएगा.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.