अपना जनपदउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

पुखरायां रेलवे स्टेशन में जल्द लिफ्ट लगाकर यात्रियों को दी जाएगी अधिक से अधिक सुविधाएं- भानु प्रताप वर्मा

भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि कानपुर झांसी के बीच पुखरायां रेलवे स्टेशन सबसे अधिक आय देने वाला स्टेशन है इस कारण पुखरायां स्टेशन का 12 करोड रुपए की लागत से जीणोधार किया जा रहा है

भोगनीपुर कानपुर देहात l भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि कानपुर झांसी के बीच पुखरायां रेलवे स्टेशन सबसे अधिक आय देने वाला स्टेशन है इस कारण पुखरायां स्टेशन का 12 करोड रुपए की लागत से जीणोधार किया जा रहा है ।पुखरायां रेलवे स्टेशन में जल्दी लिफ्ट व इंडिकेटर लगाए जाएंगे ताकि यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफॉर्म जाने के लिए सुविधा हो सके वह इंडिकेटर लगाने से कोच नंबर व गाड़ी की स्थिति का पता चल जाएगा ।

18ca9b93 c6f0 4812 9d86 9678b1296d41

केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा गुरुवार को पुखरायां रेलवे स्टेशन से नई स्टॉपेज गाड़ी 15067 गोरखपुर बांदा टर्मिनस 11079 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस के स्टॉपेज के बाद हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार पूरे देश में 526 रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के अंतर्गत विकास कर रही है जिसके तहत पुखरायां रेलवे स्टेशन का भी करोड़ों रुपए की लागत से विकास किया जा रहा है प्लेटफार्म की लंबाई व टीन सेट बनाया गया है । वही रिजर्वेशन काउंटर थ्री टायर वेटिंग रूम व अत्यधिक सुविधाओं वाला स्टेशन बनाया जा रहा है। मुख्य द्वार पर भारी रेलवे गेट व भारी राष्ट्रीय झंडा भी लगाया जा रहा है रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए स्टेशन के पास ही पार्किंग स्थान बनाया जा रहा है जहां पर रेल यात्री व उनके सहयोगी गाड़ियों को खड़ा कर सकेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री के प्रतिनिधित्व श्याम सिंह सिसोदिया व भाजपा के प्रदेश पूर्व उपाध्यक्ष विजय सोनी ने भी आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि पुखरायां में जल्दी लंबी दूरी के और भी ट्रेनों का ठहराव किया जाएगा तथा शेख मोहम्मद के पुखरायां रेलवे स्टेशन के विकास मे किये गये प्रयासों की सरहना की।

09b8d128 09c6 465f 83bf 62daf65831d8

कस्बे के जन सेवक गोविंद मिश्रा व संदीप बंसल ने केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा व एडीआरएम झांसी आर् डी मौर्य व सीनियर डी सी एम अमित आनंद को 12173 प्रतापगढ़ मुंबई, 12174 मुंबई प्रतापगढ़, 12943 व 12944 उद्योगकर्मी का भी पुखरायां रेलवे स्टेशन में ठहराव की मांग पत्र केंद्रीय मंत्री को सोपा । उन्होंने एडीआरएम से मांग की की कानपुर झांसी के बीच दोपहर व
शाम को भी सटल चलाई जाए ताकि क्षेत्रीय जनता कानपुर व झांसी आसानी आ जा सके।

6f557db4 4df2 40fe 82c1 c42c9c059ad6

लोको पायलेट जीतेन्द्र कुमार, सहायक लोको पायलेट संतोष प्रजापति व यातायात निरीक्षक सुमन पासवान को शेख मोहम्मद व संदीप बंसल ने बुके देकर् सम्मानित किया।
इस अवसर पर, मुकुल पांडे, करना शंकर दिवाकर, शिवकुमार पांडे, मदन पांडे, श्री प्रकाश द्विवेदी सहित आर पी एफ व स्टेशन अधीक्षक नरेन्द्र वर्मा व रेलवे का स्टाफ उपस्थित था ।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading