IPL 2021 से बाहर हुआ KKR का ये बल्लेबाज, RCB के रिलीज खिलाड़ी को किया गया साइन
पिछले सीजन में गुरकीरत को विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने का मौका मिला था। इस साल फरवरी में हुई आइपीएल की नीलामी से पहले टीम ने उनको रिलीज कर दिया था।
नई दिल्ली, अमन यात्रा। इंडियन प्रीमियर लीग के पहले खिलाड़ियों को चोट की वजह से हटने का सिलसिला जारी है। इस लिस्ट में अब कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह का नाम भी जुड़ गया है। शनिवार को इस खिलाड़ी के कोहनी की चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर होने की खबर आई। रिंकू की जगह केकेआर ने पिछले साल आरसीबी की तरफ से खेले वाले गुरकीरत सिंह को साइन किया है।
कोलकाता की टीम ने आइपीएल के नए सीजन के लिए अपनी टीम में रिंकू सिंह के रिप्लेसमेंट के तौर पर गुरकीरत सिंह मान को शामिल किया है। पिछले सीजन में इस खिलाड़ी को विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने का मौका मिला था। इस साल फरवरी में हुई आइपीएल की नीलामी से पहले टीम ने उनको रिलीज कर दिया था। 50 लाख की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे इस अनकैप्ड खिलाड़ी को किसी भी टीम ने खरीदने में रूचि नहीं दिखाई थी।
वैसे तो मीडिया में यह बात काफी पहले आ गई थी लेकिन रविवार को कोलकाता की टीम ने रिंकू सिंह की जगह गुरकीरत को साइन करने की बात की जानकारी दी। सोशल मीडिया पर अपनी टीम के साथ जुड़े इस नए खिलाड़ी के बारे में जानकारी दी गई।
???? ATTENTION ????
We have a brand new Knight in our midst ????????
Let’s give a warm Toofani Welcome to @gurkeeratmann22 ????#KKRHaiTaiyaar #IPL2021 pic.twitter.com/5J0tyyGhhK
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 4, 2021
आइपीएल 2021 गुरकीरत का आठवां सीजन होने वाला है। अब तक उन्होंने कुल 41 मैच खेले हैं जिसमें 511 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेक 121 का रहा है। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज मिशेल मार्श ने भी टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। उनकी जगह इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय को टीम ने साइन किया था। रॉय को भी फरवरी की नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था।
Author: AMAN YATRA
SABSE PAHLE