कानपुर,अमन यात्रा। मेट्रो के गीतानगर डिपो में आने वाली ट्रेनों को खड़ा करने के लिए पटरियां बिछने लगी हैं। इस डिपो को फिलहाल 29 मेट्रो खड़ी करने के लिए तैयार किया जा रहा है।
मेट्रो के गीता नगर डिपो को सबसे ज्यादा तेजी से तैयार किया जा रहा है क्योंकि यहां से आइआइटी से नौबस्ता तक की पूरी मेट्रो का संचालन होना है। इसके साथ ही जब सितंबर में यहां पहली मेट्रो ट्रेन आएगी तो उससे पहले ही इसे पूरा कर लेना है। एक तरफ मेट्रो इस डिपो में मेट्रो के अंदर आने और बाहर जाने के लिए स्लोप तैयार कर रहा है। वहीं इस पूरे खुले मैदान में मेट्रो ट्रेनों को खड़ा करने के लिए पटरियां बिछाई जा रही हैं।
फिलहाल आइआइटी से मोतीझील के बीच नौ मेट्रो चलाई जानी हैं लेकिन जब यह रूट पूरा नौबस्ता तक चालू हो जाएगा तो इसमें 29 मेट्रो चलेंगी और इन सभी को रात में यहीं खड़ी करना होगा। अभी तक मेट्रो की जो पटरियां आई हैं वे डिपो में ट्रेन खड़ी करने के लिए हैं। इसके साथ ही जिस हिस्से में मेट्रो की चेकिंग होगी, वहां तक उसे ले जाने के लिए भी ट्रैक को बिछाया जा रहा है। अभी मेट्रो के रूट के लिए पटरी नहीं आई हैं।
रूट पर पटरी बिछाने का कार्य तो एल एंड टी को मिल चुका है लेकिन इसके लिए पटरी का इंतजार है। मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक पटरी बिछाने का कार्य काफी तेजी से होता है, इसलिए जब भी पटरी आएगी, उसे बहुत तेजी से बिछा लिया जाएगा।